बेंगलुरुः चीनी ऋण ऐप के एजेंट से परेशान और अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दिए जाने के बाद इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2023 13:46 IST2023-07-13T13:41:48+5:302023-07-13T13:46:09+5:30

पुलिस के मुताबिक तेजस (22) ने मंगलवार को जलाहल्ली स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तेजस के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उसने अपने दोस्त के लिए पैसे उधार लिए थे और उसे ऋण की किश्त का भुगतान करना था, लेकिन उसने नहीं किया।

Bengaluru Chinese loan app Engineering student commits suicide harassed and threatened make intimate photos public agent | बेंगलुरुः चीनी ऋण ऐप के एजेंट से परेशान और अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दिए जाने के बाद इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या

सांकेतिक फोटो

Highlightsऐप के ऋण वसूली एजेंट तेजस के घर पहुंचे और उसे धमकी दी। तेजस के पिता गोपीनाथ ने बकाया चुकाने के लिए समय मांगा था।तेजस ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

बेंगलुरुः कर्नाटक में ऋण देने वाले एक चीनी ऐप के कुछ एजेंट द्वारा ऋण चुकाने को लेकर परेशान किए जाने और अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दिए जाने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक तेजस (22) ने मंगलवार को जलाहल्ली स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तेजस के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उसने अपने दोस्त के लिए पैसे उधार लिए थे और उसे ऋण की किश्त का भुगतान करना था, लेकिन उसने नहीं किया।

ऐसा आरोप है कि ऐप के ऋण वसूली एजेंट तेजस के घर पहुंचे और उसे धमकी दी। वे धमकी भरे कॉल भी कर रहे थे। तीन दिन पहले तेजस के पिता गोपीनाथ ने बकाया चुकाने के लिए समय मांगा था, लेकिन ऋण देने वाले नहीं माने। इसके बाद तेजस ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

Web Title: Bengaluru Chinese loan app Engineering student commits suicide harassed and threatened make intimate photos public agent

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे