बेंगलुरु: बाइक सवार युवक को ऑटोरिक्शा चालक ने दी धमकी, 'दूसरे देश का बंदा' बताकर कहे अपशब्द, वीडियो वायरल होने पर केस हुआ दर्ज

By आजाद खान | Published: March 9, 2023 12:48 PM2023-03-09T12:48:35+5:302023-03-09T12:57:36+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि ऑटोरिक्शा चालक कैसे बाइक सवार को धमका रहा है और उसे अपशब्द कह रहा है। ऑटोरिक्शा चालक को यह भी कहते हुए सुना गया है कि इस तरह के लोग ऑटो उद्योग के लिए एक खतरा है।

Bengaluru autorickshaw driver threatened bike rider abusing him person from another country case was registered video | बेंगलुरु: बाइक सवार युवक को ऑटोरिक्शा चालक ने दी धमकी, 'दूसरे देश का बंदा' बताकर कहे अपशब्द, वीडियो वायरल होने पर केस हुआ दर्ज

फोटो सोर्स: Twitter @freedomlore1

Highlightsबेंगलुरु के एक ऑटोरिक्शा चालक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑटोरिक्शा चालक द्वारा एक बाइक सवार युवक को धमकाया जा रहा है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज किया है।

बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर एक ऑटोरिक्शा चालक का कथित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक बाइक टैक्सी सवार को धमकी देते हुए देखा गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटोरिक्शा चालक बाइक वाले का हेलमेट तोड़ रहा है और उसे अपशब्द भी कह रहा है। 

इस वीडियो को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने शूट किया है जिसे बाद में वह अपलोड कर पुलिस से मामले में एक्शन की अपील की है। ऐसे में वीडियो के सामने आने के बाद बेंगलुरु पुलिस भी एक्शन में आई है और मामला दर्ज किया है।

वीडियो में क्या दिखा

वायरल हो रहे इस वीडियो के शुरुआत में एक कथित ऑटोरिक्शा चालक को देखा जा सकता है जो अपने हाथ में लिए हुए मोबाइल को जमीन पर पटकता है। इसके बाद ऑटोरिक्शा चालक को बाइक सवार एक युवक के तरह हाथ बढ़ाते हुए उसे मारने की कोशिश करते हुए देखा गया है। 

इसके बाद ऑटोरिक्शा चालक द्वारा उस युवक को देखाते हुए कहा गया है कि दोस्तों देखों यहां कैसे रैपिडो द्वारा अवैध धंधा हो रहा है और यह बंदा दूसरे देश से आकर यहां राजा की तरह घूम रहा है। ऑटोरिक्शा चालक को आगे यह भी कहते हुए देखा गया है कि इस तरह के लोग ऑटो उद्योग के लिए एक खतरा है।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि कथित यह घटना सोमवार को बेंगलुरु के इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास घटी है। यही नहीं वीडियो में दिख रहे युवक को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वह एग्रीगेटर रैपिडो में काम करता है और वह पूर्वोत्तर का रहने वाला है। 

वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने इस ट्वीट में उसने पुलिस को टैग किया है और ऑटोरिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। इस पर जवाब देते हुए पुलिस ने कहा है कि इंदिरानगर घटना की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और मामले में कड़ी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Bengaluru autorickshaw driver threatened bike rider abusing him person from another country case was registered video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे