बेगूसरायः भांजा ने मामा से मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर मार दी गोली, घायल मेडिकल ऑफिसर राम रतन छुट्टी में घर आया है...

By एस पी सिन्हा | Published: November 7, 2021 08:45 PM2021-11-07T20:45:52+5:302021-11-07T20:46:44+5:30

बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का मामला है. घायल राम रतन की पोस्टिंग अम्बाला में है. दिवाली और छठ पूजा की छूट्टी लेकर वह 4 नवंबर को अंबाला से घर पहुंचा है.

Begusarai nephew 20 lakh extortion mama shot dead injured medical officer Ram Ratan has come home on leave | बेगूसरायः भांजा ने मामा से मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर मार दी गोली, घायल मेडिकल ऑफिसर राम रतन छुट्टी में घर आया है...

आरोपी रिश्ते में घायल आर्मी के जवान का भांजा है, जो आपराधिक प्रवृति का है. 

Highlightsआरोपी उससे 20 लाख की रंगदारी की मांग कर रहा था.बाइक छीन लिया गया था. जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.आरोपी रिश्ते में घायल आर्मी के जवान का भांजा है, जो आपराधिक प्रवृति का है. 

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में रिश्ते को कलंकित करते हुए भांजे ने रंगदारी नही देने पर अपने मामा को गोली मारकर घायल कर दिया.

 

घायल मामा सेना में मेडिकल ऑफिसर है. गंभीर रूप से घायल मामा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान रघुनाथपुर के रहने वाले दिनेश यादव के बेटे राम रतन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से आरोपी भांजा फरार है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वारदात शनिवार की रात में हुई. घायल मेडिकल ऑफिसर राम रतन छुट्टी में घर आया है.

राम रतन के भांजे और उसके साथियों पर गोली मारने का आरोप लगा है. फिलहाल साहेबपुर कमाल थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. परिजनों ने बताया कि बीती रात रतन काली पूजा के मेले से घूमकर लौट रहा था. घर के रास्ते में गांव में ही आरोपी भांजे ने उसे रोका. उस समय आरोपी के साथ उसके तीन साथी भी मौजूद थे.

तीनों ने मारपीट की और घेरकर गोली मार दी. रतन गोली लगने से घायल होकर वहीं गिर पड़ा ओर तीनों आरोपी फरार हो गये. उनके भागने के बाद घायल रतन ने मोबाइल से फोन करके परिवार वालों को पूरी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गये, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

घायल राम रतन की पोस्टिंग अम्बाला में है. दिवाली और छठ पूजा की छूट्टी लेकर वह 4 नवंबर को अंबाला से घर पहुंचा था. राम रतन के साले ने आरोप लगाया है कि आरोपी उससे 20 लाख की रंगदारी की मांग कर रहा था. इसके पहले भी उसकी बाइक छीन लिया गया था. जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. आरोपी रिश्ते में घायल आर्मी के जवान का भांजा है, जो आपराधिक प्रवृति का है. 

Web Title: Begusarai nephew 20 lakh extortion mama shot dead injured medical officer Ram Ratan has come home on leave

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे