Amethi Murder: अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर में घुसकर चलाई गोलियां; CM योगी ने लिया संज्ञान

By अंजली चौहान | Updated: October 4, 2024 08:20 IST2024-10-04T08:19:06+5:302024-10-04T08:20:32+5:30

Amethi Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी में सरकारी टीचर और उसके परिवार की हत्या कर दी गई

Amethi Murder 4 people of the same family murdered in Amethi bullets were fired after entering the house CM Yogi took cognizance | Amethi Murder: अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर में घुसकर चलाई गोलियां; CM योगी ने लिया संज्ञान

Amethi Murder: अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर में घुसकर चलाई गोलियां; CM योगी ने लिया संज्ञान

Amethi Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या की खबर ने पूरे सूबे में हड़कंप मचा दिया है। सरकारी स्कूल में टीचर रहे शख्स की पत्नी और उसके दो बच्चों समेत उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी गई जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।

3 अक्टूबर, गुरुवार को एक साल के शिशु और छह साल की बच्ची समेत चार लोगों के परिवार की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई, क्योंकि इलाके में एक मेला लगा हुआ था, जिसमें हज़ारों लोग आए थे।

पुलिस के मुताबिक, अज्ञात लोगों ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसकर उनकी, उनकी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। शिक्षक की पहचान सुनील (35) और उसकी पत्नी पूनम (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित शहर के भवानी नगर चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे। न्होंने कहा कि अपराध स्थल से नौ खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप कुमार सिंह ने कहा,  "अहोरवा इलाके में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे रहते थे। हमें सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी है। पुलिस पहुंची और उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया।"

अनूप कुमार ने कहा कि लूट का कोई प्रयास नहीं है उन्होंने 18 अगस्त को चंदन वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ रायबरेली में एससी/एसटी का मामला दर्ज किया था इस एंगल से जांच की जा रही है कि क्या घटना का संबंध इस एफआईआर से है। 

अनूप कुमार सिंह ने कहा कि सुनील रायबरेली के मूल निवासी थे और पन्हौना के एक सरकारी स्कूल में तैनात थे। प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पाया गया कि परिवार ने एक चंदन वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत और छेड़छाड़ के लिए शिकायत दर्ज कराई थी, अधिकारी ने कहा, यह जांच की जा रही है कि क्या हत्याएं मामले से संबंधित हैं।

सीएम योगी ने लिया एक्शन

मामले के सामने आने के बाद राज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा: “आज अमेठी जिले में हुई घटना अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में यूपी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

Web Title: Amethi Murder 4 people of the same family murdered in Amethi bullets were fired after entering the house CM Yogi took cognizance

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे