मथुरा के जेल में 7 वर्ष पूर्व हुई गैंगवॉर के सभी 14 आरोपी बरी, 15 आरोपी थे नामजद, एक की हुई थी हत्या

By अनिल शर्मा | Published: February 22, 2022 07:36 AM2022-02-22T07:36:00+5:302022-02-22T07:42:09+5:30

17 जनवरी 2015 को राजेश टोटा और जेल में बंद ब्रजेश मावी के साथियों के बीच गैंगवॉर हो गई। इस गैंगवॉर में जेल के एक बंदी की मौत हो गई। गैंगवॉर के दौरान घायल हुए राजेश टोटा की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हत्या कर दी गई थी।

All 14 accused of gang war in Mathura jail 7 years ago were acquitted 15 accused were named | मथुरा के जेल में 7 वर्ष पूर्व हुई गैंगवॉर के सभी 14 आरोपी बरी, 15 आरोपी थे नामजद, एक की हुई थी हत्या

मथुरा के जेल में 7 वर्ष पूर्व हुई गैंगवॉर के सभी 14 आरोपी बरी, 15 आरोपी थे नामजद, एक की हुई थी हत्या

Highlights 17 जनवरी 2015 को राजेश टोटा और जेल में बंद ब्रजेश मावी के साथियों के बीच गैंगवॉर हुई थीइस गैंगवॉर में जेल के एक बंदी की मौत हो गई, बकी की हत्या अस्पताल ले जाते वक्त की गई

मथुराः उत्तर प्रदेश में मथुरा की जिला जेल में सात वर्ष पूर्व हुई गैंगवॉर के सभी 14 आरोपियों को सत्र अदालत ने आरोप मुक्त कर दिया और उन्हें रिहा करने के आदेश दे दिए। वारदात के सभी आठ चशदीद गवाह बयान से मुकर गए थे जिसके कारण अदालत को सबूत नहीं मिल सके। गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश ब्रजेश मावी की हत्या के आरोपी राजेश टोटा सहित उसके कई साथी जेल में बंद थे।

इसी दौरान 17 जनवरी 2015 को राजेश टोटा और जेल में बंद ब्रजेश मावी के साथियों के बीच गैंगवॉर हो गई। इस गैंगवॉर में जेल के एक बंदी की मौत हो गई। गैंगवॉर के दौरान घायल हुए राजेश टोटा की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 15 आरोपी नामजद हुए, जिसमें राजेश टोटा भी शामिल था।

जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अनिल कुमार पाण्डेय की अदालत में हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार को अदालत ने निर्णय देते हुए सभी आरोपियों को आरोपमुक्त मानते हुए बरी कर दिया, क्योंकि इस मामले के सभी आठ चश्मदीद गवाह अपने बयान से मुकर गए हैं।

Web Title: All 14 accused of gang war in Mathura jail 7 years ago were acquitted 15 accused were named

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे