पत्नी, दो पुत्रों को जहर का इंजेक्शन देकर डॉक्टर ने लगाई फांसी, अहमदनगर में दिल दहलाने वाली घटना
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 20, 2021 20:07 IST2021-02-20T20:05:33+5:302021-02-20T20:07:16+5:30
अहमदनगर के कर्जत तहसील के राशिन में घटना से पूरे परिसर में खलबली मच गई है. डॉक्टर ने पूरे परिवार को मार डाला.

चिट्ठी कमरे की दीवार पर चिपकी हुई मिली है.
अहमदनगरः कर्जत तहसील के राशिन में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर पत्नी व दो बच्चों को जहर का इंजेक्शन देकर उनकी हत्या करने पश्चात स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना से पूरे परिसर में खलबली मच गई है. घटना का खुलासा शनिवार सुबह हुआ. कर्जत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है. खबर लिखे जाने तक चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राशिन स्थित श्रीराम अस्पताल के संचालक डॉ. महेंद्र थोरात (46) ने पत्नी वर्षा (42) सहित सोलह वर्षीय पुत्र कृष्णा और सात वर्षीय कैवल्य को जहर का इंजेक्शन लगाया.
उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इसके अलावा एक अन्य चिट्ठी कमरे की दीवार पर चिपकी हुई मिली है. कहा जा रहा है डॉ. थोरात ने ही ये चिट्ठियां लिखी थीं. चिट्ठियों में लिखा है कि बड़े पुत्र कृष्णा को बहरेपन की शिकायत रही है.
उसे सुनाई नहीं पड़ता. इसलिए माता-पिता के तौर पर कई बार समाज में शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा. इसलिए पति-पत्नी ने सोच-विचार कर आत्महत्या का निर्णय लिया है. सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में डॉ. थोरात ने अपनी संपत्ति बहरे लोगों की सेवा में जुटी किसी संस्था को देने की इच्छा जताई है.