Ahmedabad: खड़े ट्रक से टकराया मिनी-ट्रक, पांच महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों की मौत, दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 11, 2023 03:18 PM2023-08-11T15:18:06+5:302023-08-11T17:43:05+5:30

Ahmedabad: मिनी ट्रक में सवार 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Ahmedabad At least 10 killed, 13 injured as mini-truck rams into stationary vehicle in Gujarat Police | Ahmedabad: खड़े ट्रक से टकराया मिनी-ट्रक, पांच महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों की मौत, दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा

file photo

Highlightsघटना राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर बगोदरा गांव के पास उस समय हुई।लोगों का एक समूह पड़ोसी सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला से अहमदाबाद लौट रहा था।पुलिस ने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक मिनी ट्रक एक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे मिनी ट्रक में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने बताया कि यह घटना राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर बगोदरा गांव के पास सुबह करीब 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित पड़ोसी सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला से अहमदाबाद लौट रहे था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद अहमदाबाद रेंज के महानिरीक्षक प्रेम वीर सिंह मौके पर पहुंचे। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “मिनी ट्रक लोगों को ले जाने के लिए नहीं था, लेकिन उसमें 23 लोगों को ले जाया जा रहा था। टायर पंचर हो जाने के बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से यह मिनी ट्रक टकरा गया।

हादसे में दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए।” उन्होंने कहा कि मृतक और घायल व्यक्ति खेड़ा जिले के कपडवंज तालुका के एक गांव के रहने वाले थे और सुरेंद्रनगर के चोटिला शहर में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे।

पीएमओ इंडिया ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “अहमदाबाद जिले में बावला-बागोदरा राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर दुःख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।”

उसने कहा, “प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

Web Title: Ahmedabad At least 10 killed, 13 injured as mini-truck rams into stationary vehicle in Gujarat Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे