देश के पूर्व वायु सेना प्रमुख और अगस्ता वेस्टलैंड, फिनमेक्कानिका के पूर्व निदेशकों को अदालत में होना होगा हाजिर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 24, 2018 18:15 IST2018-07-24T18:15:05+5:302018-07-24T18:15:05+5:30

नयी दिल्ली , 24 जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर ‘ पीएमएलए ’ मामले में आ...

AgustaWestland helicopter court summoned ex director on 12 august and ex iaf chief sp tyagi | देश के पूर्व वायु सेना प्रमुख और अगस्ता वेस्टलैंड, फिनमेक्कानिका के पूर्व निदेशकों को अदालत में होना होगा हाजिर

AgustaWestland

नयी दिल्ली , 24 जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर ‘ पीएमएलए ’ मामले में आरोपी के तौर पर अगस्ता वेस्टलैंड और फिनमेक्कानिका के पूर्व निदेशकों - गिसेप ओर्सी और ब्रुनो स्पागनोलिनी , वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी और अन्य को 12 सितंबर को तलब किया है। 

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने इतालवी बिचौलिया कार्लो गेरोसा , गुइदो हाशके और दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना के लिये इस मामले में नया गैर जमानती वारंट जारी किया। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले अदालत से कहा था कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में कथित धन शोधन (मनी लाउंड्रिंग) को लेकर अगस्ता वेस्टलैंड और फिनमेक्कानिका निदेशकों के खिलाफ अभियोजन के लिए उसके पास पर्याप्त सबूत हैं। 

आरोपपत्र में ईडी ने कहा था कि इसने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोपों के समर्थन में स्पष्ट सबूत रिकार्ड किए हैं। 

जांच एजेंसी ने 18 जुलाई को अधिवक्ता याशु खुराना के मार्फत एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था। इसमें ओर्सी , स्पागनोलिनी और त्यागी के अलावा अन्य को धन शोधन के मामले में आरोपी बनाया गया है। 

इसने त्यागी , इतालवी बिचौलिया गेरोसा और हाशके , अधिवक्ता गौतम खेतान और फिनमेक्कानिका , अगस्ता वेस्टलैंड सहित 34 भारतीय और विदेशी नागरिकों तथा कंपनियों पर करीब 2. 8 करोड़ यूरो का धन शोधन का आरोप लगाया है। 

जांच रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि अगस्ता वेस्टलैंड ने दो विभिन्न माध्यमों से रिश्वत अदा की।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: AgustaWestland helicopter court summoned ex director on 12 august and ex iaf chief sp tyagi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे