एक्सीडेंट के 10 दिन बाद भी उन्नाव रेप पीड़िता लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, जानें क्या कहते हैं AIIMS के डॉक्टर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 8, 2019 02:34 PM2019-08-08T14:34:47+5:302019-08-08T14:34:47+5:30

उत्तर प्रदेश के राय बरेली में 28 जुलाई को कार-ट्रक की टक्कर में 19 साल की पीड़िता तथा उनके वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस हादसे में पीड़िता के चाची और मौसी की मौत हो गई थी।

after 10 days of accident unnao-rape-survivor and advocate on life support system here is aiims medical report | एक्सीडेंट के 10 दिन बाद भी उन्नाव रेप पीड़िता लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, जानें क्या कहते हैं AIIMS के डॉक्टर

एक्सीडेंट के 10 दिन बाद भी उन्नाव रेप पीड़िता लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, जानें क्या कहते हैं AIIMS के डॉक्टर

Highlightsपीड़िता ने साल 2017 में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। 

उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उनके वकील की हालत रोड हादसे के बाद ग्यारहवें दिन भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेप मामले की पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश के राय बरेली में 28 जुलाई को कार-ट्रक की टक्कर में 19 साल की पीड़िता तथा उनके वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस हादसे में पीड़िता के चाची और मौसी की मौत हो गई थी। रेप पीड़िता ने बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना 2017 की है जब वह नाबालिग थी। जिसके बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्‍पिटल से पीड़िता और उसके वकील को एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था, जहां इलाज चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों दोनों को एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया गया था। 

एम्स के अधिकारियों ने बताया कि उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई हैं और कई हड्डियां भी टूट गई हैं। एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकॉल प्रभाग की अध्यक्ष आरती विज ने बताया कि दोनों की हालात गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। विज ने बताया कि दोनों मरीजों का इलाज अलग-अलग विभागों के डॉक्टरों की एक टीम कर रही है। 

मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एम्स में पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। 

Web Title: after 10 days of accident unnao-rape-survivor and advocate on life support system here is aiims medical report

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे