आफताब ने आरी से किए थे श्रद्धा की लाश के टुकड़े, इसके लिए ऑनलाइन पढ़ी ह्यूमन एनाटमी, खून साफ करने का तरीफा भी जाना

By अनिल शर्मा | Published: November 15, 2022 03:40 PM2022-11-15T15:40:39+5:302022-11-15T16:05:31+5:30

पुलिस जांचकर्ताओं के मुताबिक, श्रद्धा को जिंदा दिखाने के लिए वह उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्तों को मैसेज करता था। पूछताछ में ये भी सामने आया है कि आफताब ने श्रद्धा के क्रेडिट कार्ड्स के बिल भरे ताकि कंपनियां उसके मुंबई वाले पते पर संपर्क न करें।

aftab amin poonawalla To show Shraddha walker alive used to message friends from her Insta account | आफताब ने आरी से किए थे श्रद्धा की लाश के टुकड़े, इसके लिए ऑनलाइन पढ़ी ह्यूमन एनाटमी, खून साफ करने का तरीफा भी जाना

आफताब ने आरी से किए थे श्रद्धा की लाश के टुकड़े, इसके लिए ऑनलाइन पढ़ी ह्यूमन एनाटमी, खून साफ करने का तरीफा भी जाना

Highlights पुलिस ने कहा कि आरोपी ने आरी के जरिए शव के टुकड़े किए थे। शव के टुकड़े करने के लिए आफताब पूनावाला ने ह्यूमन एनाटमी पढ़ी।

नई दिल्लीःदिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन पूनावाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई बातें सार्वजनिक की है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि आफताब ने श्रद्धा को जिंदा दिखाने के लिए जून तक उसका इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल किया था। इसके बाद उसका फोन फेंक दिया। पुलिस जांचकर्ताओं के मुताबिक, श्रद्धा को जिंदा दिखाने के लिए वह उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्तों को मैसेज करता था। पूछताछ में ये भी सामने आया है कि आफताब ने श्रद्धा के क्रेडिट कार्ड्स के बिल भरे ताकि कंपनियां उसके मुंबई वाले पते पर संपर्क न करें।

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब पूनावाला ने लाश के टुकड़े करने से पहले इंटरनेट की मदद से ह्यूमन एनाटमी (मानव शरीर रचना विज्ञान) और खून साफ करने के तरीकों के बारे में पढ़ा था। खून कैसे साफ किया जाता है, इसकी उसने ऑनलाइन जानकारी ली। आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने ह्यूमन एनाटमी के बारे में इसलिए पढ़ा था ताकि शव के टुकड़े करने में मदद मिल सके। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने आरी के जरिए शव के टुकड़े किए थे।
 
द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, लिव-इन पार्टनर की हत्या को लेकर गिरफ्तार हुआ आफताब पूनावाला उस वक्त एक अन्य महिला को डेट पर महरौली (दिल्ली) के फ्लैट पर लाया था जिस वक्त शव के टुकड़े फ्रिज में रखे हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया है, "वह महिला जून-जुलाई के बीच कई बार उसके घर पर आई थी।"

उधर, श्रद्धा के पिता ने मामले में लव जिहाद एंगल का संदेह जाहिर किया है। मृतका के पिता ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, "मुझे लव जिहाद ऐंगल का शक है। हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। उन्होने दिल्ली पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।  मंगलवार को आरोपी आफताब को लेकर पुलिस महरौली के जंगल में पहुंची थी। आरोपी ने इसी जंगल में शव के टुकड़ों को कथित तौर पर ठिकाने लगाया था। 
 

Web Title: aftab amin poonawalla To show Shraddha walker alive used to message friends from her Insta account

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे