215 करोड़ रुपये की वसूली केस में प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडिस को बनाया आरोपी, आज चार्जशीट भी दाखिल करेगी

By शिवेंद्र राय | Published: August 17, 2022 11:57 AM2022-08-17T11:57:56+5:302022-08-17T11:59:53+5:30

प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि जैकलीन को शुरुआत से पता था कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में जैकलीन ने भी खुलासा किया था कि सुकेश और वो रिश्ते में थे। प्रवर्तन निदेशालय 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के आज जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल करेगी।

Actor Jacqueline Fernandez named as an accused in 215 crore extortion case by ED | 215 करोड़ रुपये की वसूली केस में प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडिस को बनाया आरोपी, आज चार्जशीट भी दाखिल करेगी

ईडी ने 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जैकलीन को आरोपी बनाया

Highlightsईडी ने 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जैकलीन को आरोपी बनायाजैकलीन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल करेगी ईडीईडी के अनुसार जैकलीन को भी वसूली की राशि में हिस्सा मिला था

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने 215 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में फिल्म अभिनेत्री को आरोपी बनाया। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आज जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल करेगी। 

ये पूरा मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। जैकलीन सुकेश की बेहद करीबी थीं।  प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक जैकलिन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह रौब जमा कर लोगों से अवैध वसूली का काम करता है। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक सुकेश ने लोगों से रंगदारी के रूप जो पैसे वसूले उसमें जैकलीन को भी हिस्सा मिला। ठगी का यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 215 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज एफआईआर पर आधारित है।
 
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में पाया था कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के उपहार भेजे थे। प्रवर्तन निदेशालय ने 
अब तक धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अभिनेत्री की 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडीज से कई बार पूछताछ की थी। तैंतीस वर्षीय सुकेश चंद्रशेखर की जांच कई राज्यों की पुलिस और तीन केंद्रीय एजेंसियों  सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग द्वारा 32 से अधिक आपराधिक मामलों में की जा रही है। 

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी से 215 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। सुकेश जब दिल्ली की जेल में बंद था, तब उसने प्रधानमंत्री कार्यालय, कानून मंत्रालय और गृह मंत्रालय का अधिकारी होने का नाटक कर पीड़िता से पैसे वसूले। सुकेश ने फोन कॉल में दावा किया था कि वह पीड़िता के पति को जमानत दिलाएगा और उनका दवा कारोबार चलाएगा। सुकेश राजनेता टीटीवी दिनाकरण से जुड़े पांच साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय ने उसे इस मामले के संबंध में 4 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।

Web Title: Actor Jacqueline Fernandez named as an accused in 215 crore extortion case by ED

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे