रांची, 15 जुलाईः दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की आत्महत्याओं के बाद अब झारखंड में भी एक ही परिवार के छह लोगों की सुसाइड करने की सूचना सामने आई है। दरअसल, ये आत्महत्या किसी अंधविश्वास के चलते नहीं हुईं बल्कि कर्ज में डूबने के बाद मौत को गले लगाया गया है। पूरा परिवार बुरी तरह कर्ज में डूब गया था और इसके बाद उन्होंने अपने जीवन लीला समाप्त करना ही उचित समझा।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीती रात झारखंड के हजारीबाग में एक परिवार ने कर्ज में डूबने के चलते आत्महत्या कर ली, जिसमें छह लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि इसमें पांच लोगों ने फांसी लगाकर जान दी है, वहीं एक ने छत से कूद करकर मौत को गले लगाया है।
आपको बता इससे पहले दिल्ली के बुराड़ी के संतनगर स्थित प्लायवूड, दूध और किराने के कारोबारी ललित भाटिया और भुप्पी भाटिया के परिवार के 11 सदस्यों ने अंधविश्वास के चलते फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था। इनके शव पहली मंजिल पर बरामदे की छत पर लगी लोहे की ग्रिल से लटके मिले थे।
फांसी से लटके पाए गए लोगों के चेहरे पर टेप लगे थे और उनके चेहरे जिन कपड़ों के टुकड़ों से ढकें हुए थे वह एक ही चादर में से काटे गए थे। पीएम रिपोर्ट में किसी भी शख्स के साथ जोर-जबरदस्ती के प्रमाण नहीं मिले हैं। सभी आठ लोगों की मौत फांसी पर लटकने से हुई है। पुलिस के मुताबिक दो बच्चों और बुजुर्ग महिला नारायण देवी समेत आठ लोगों का पोस्टमार्टम किया गया है।लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!