ओडिशा: कुंदुली गैंगरेप मामले में कांग्रेस विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान, क्या है पूरा मामला

By भाषा | Published: October 30, 2018 05:22 PM2018-10-30T17:22:25+5:302018-10-30T18:12:24+5:30

14 वर्षीय एक लड़की ने आरोप लगाया था कि 10 अक्टूबर 2017 को वर्दीधारी चार लोगों ने उसका सामूहिक बलात्कार किया था।

A Congress MLA from Odisha will give up resignation against Kunduli gang rape case | ओडिशा: कुंदुली गैंगरेप मामले में कांग्रेस विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान, क्या है पूरा मामला

ओडिशा: कुंदुली गैंगरेप मामले में कांग्रेस विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान, क्या है पूरा मामला

कांग्रेस के विधायक कृष्ण चंद्र सागरिया ने मंगलवार को कहा कि कोरापुट जिले के कुंदुली में सामूहिक बलात्कार के बाद आत्महत्या करने वाली लड़की के साथ हुए कथित अन्याय के विरोध में वह ओडिशा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे।

14 वर्षीय एक लड़की ने आरोप लगाया था कि 10 अक्टूबर 2017 को वर्दीधारी चार लोगों ने उसका सामूहिक बलात्कार किया था। हालांकि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इसे बलात्कार मानने से इनकार कर दिया था। लेकिन बाद में, 22 जनवरी को लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सागरिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने ओडिशा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है क्योंकि मुझे लगता है कि उक्त घटना की पीड़िता के साथ न्याय नहीं हुआ और इसलिए मुझे विधायक बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे बेहद दुख हुआ जब उस गरीब लड़की ने आत्महत्या कर ली। स्थानीय प्रतिनिधि होने के नाते उसे न्याय दिलवाना मेरा नैतिक जिम्मेदारी थी।’’घटना के लिए उन्होंने ओडिशा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

Web Title: A Congress MLA from Odisha will give up resignation against Kunduli gang rape case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे