साल 2017 में जब्त कुल विस्फोटकों में 99.9 प्रतिशत गैंगस्टरों, तस्करों से बरामद: NCRB

By भाषा | Published: October 30, 2019 11:30 PM2019-10-30T23:30:48+5:302019-10-30T23:30:48+5:30

99.9 percent of total explosives seized in 2017 seized from gangsters, smugglers: NCRB | साल 2017 में जब्त कुल विस्फोटकों में 99.9 प्रतिशत गैंगस्टरों, तस्करों से बरामद: NCRB

साल 2017 में जब्त कुल विस्फोटकों में 99.9 प्रतिशत गैंगस्टरों, तस्करों से बरामद: NCRB

देश में 2017 में जब्त किए कुल विस्फोटकों का 0.1 प्रतिशत से भी कम आतंकवादियों, नक्सलियों और अन्य चरमपंथी समूहों से बरामद किया गया जबकि गैंगस्टरों और तस्करों से 99 प्रतिशत से अधिक विस्फोटक बरामद किए गए। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है।

नये आंकड़ों से पता चला कि 2017 के दौरान आरडीएक्स, टीएनटी, गन पाउडर, प्लास्टिक विस्फोटक समेत कुल 14,63,284 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया जिसमें से 870 किग्रा. (0.06 प्रतिशत) विस्फोटक ‘‘राष्ट्र विरोधी तत्वों’’ (आतंकवादियों, नक्सलियों और अन्य चरमपंथियों) से बरामद किया गया और बाकी का 99.94 प्रतिशत विस्फोटक ‘‘अन्य’’ (अपराधियों, गैंगस्टरों, तस्करों) से जब्त किया गया। एक साल से अधिक की देरी के बाद जारी किए गए सरकारी आंकड़ों से यह भी पता चला कि आतंकवादियों, नक्सलियों और चरमपंथियों से आरडीएक्स, टीएनटी और प्लास्टिक विस्फोटकों की बरामदगी शून्य रही।

एनसीआरबी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ों, हथगोलों, बारुदी सुरंगों, क्लेमोर माइंस, देसी बम, आईईडी, प्रेशर माइन समेत अन्य विस्फोटकों की 29,38,778 इकाइयां जब्त की। इनमें से आतंकवादियों, नक्सलियों और चरमपंथियों से 1.07 प्रतिशत ही बरामद किया गया जबकि बाकी का गैंगस्टरों, अपराधियों और तस्करों से बरामद किया गया।

उस साल एनडीपीएस कानून के तहत 36,16,881 किलोग्राम की बरामदगी की गई जिनमें से 2,17,894 किग्रा अफीम आधारित नशीले पदार्थ जबकि 12,46,047 किग्रा. भांग आधारित नशीले पदार्थ रहे। गृह मंत्रालय के तहत आने वाली एनसीआरबी भारतीय दंड संहिता और देश में विशेष तथा स्थानीय कानूनों के अनुसार परिभाषित किए गए अपराध के आंकड़े जुटाने तथा उनका विश्लेषण करने के लिए जिम्मेदार है। 

Web Title: 99.9 percent of total explosives seized in 2017 seized from gangsters, smugglers: NCRB

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम