शाहीन बाग ड्रग्स मामले में बोले एनसीबी प्रमुख, देश के लिए हानिकारक हो सकती थी शुद्ध गुणवत्ता वाली 50 किलो हीरोइन

By रुस्तम राणा | Published: April 29, 2022 05:02 PM2022-04-29T17:02:20+5:302022-04-29T17:02:20+5:30

एनसीबी प्रमुख ने बताया कि ड्रग माफियाओं के द्वारा अधिक हेरोइन बनाने और इसे वितरित करने के लिए मिलावट करने की तैयारी थी।

50 kg of pure quality heroin could be very harmful to the country says NCB head SN Pradhan | शाहीन बाग ड्रग्स मामले में बोले एनसीबी प्रमुख, देश के लिए हानिकारक हो सकती थी शुद्ध गुणवत्ता वाली 50 किलो हीरोइन

शाहीन बाग ड्रग्स मामले में बोले एनसीबी प्रमुख, देश के लिए हानिकारक हो सकती थी शुद्ध गुणवत्ता वाली 50 किलो हीरोइन

Highlightsइसे वितरित करने के लिए मिलावट करने की तैयारी में थे ड्रग माफियाड्रग्स के विदेशी कनेक्शन के ऐंगल पर एनसीबी कर रही है जाँच पड़ताल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के शाहीनबाग इलाके में बड़ी मात्रा में पाई गई हीरोइन मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के प्रमुख एसएन प्रधान ने शुक्रवार को यह बताया कि 50 किलो शुद्ध हेरोइन की जब्ती राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य भूमि पर सबसे बड़ी बरामदगी में से एक थी। 50 किलो शुद्ध गुणवत्ता वाली हेरोइन देश के लिए बहुत हानिकारक हो सकती थी। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रग माफियाओं के द्वारा अधिक हेरोइन बनाने और इसे वितरित करने के लिए मिलावट करने की तैयारी थी। 

एनसीबी प्रमुख ने जांच को लेकर दी जानकारी

एनसीबी प्रमुख ने अब तक की जाँच को लेकर कहा, यह सिर्फ एक प्राप्त करने वाला नेटवर्क नहीं था बल्कि एक वितरण नेटवर्क भी था। आगे की जांच के बाद, हम यह पता लगाएंगे कि इसमें विदेशी देश शामिल हैं या नहीं। उस मार्ग के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी जिसके माध्यम से ड्रग्स की आपूर्ति की गई थी।

नार्को आतंकवाद से कनेक्शन होने का अंदेशा

इससे पहले एसएन प्रधान ने गुरुवार को यह बताया था कि शाहीन बाग इलाके में 100 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले का नार्को-आतंकवाद से कनेक्शन हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि इसका दुबई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से कनेक्शन है। उन्होंने इस केस में और भी लोगों के शामिल होने की बा कही थी। 

एनसीबी ने शाहीन बाग से बरामद की थी 50 किलो हीरोइन

बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में बुधवार को एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलो की उच्च गुणवत्ता वाली हीरोइन, 47 किलो संदिग्ध नशीला पदार्थ, कैश काउटिंग मशीन के अलावा 30 लाख ड्रग कैश सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी। साथ ही मामले एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है। बरामद की गई हीरोइन की कीमत 400 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। 

Web Title: 50 kg of pure quality heroin could be very harmful to the country says NCB head SN Pradhan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे