1.31 करोड़ रुपये के सोने के साथ पकड़े गये 5 तस्कर, जानिए कैसे छुपाकर ला रहे थे तीन किलो से ज्यादा सोना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 27, 2022 02:00 PM2022-02-27T14:00:23+5:302022-02-27T14:12:14+5:30

लखनऊ हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने जब तीनों यात्रियों की चेकिंग की तो उनके पास से कुल 3,093 ग्राम वजन के सोने के पेस्ट के पैकेट बरामद किए हुए। तस्करों ने इन्हें बड़ी चालाकी के साथ अपने कमर में बेल्ट के भीतर छुपाकर रखा था।

5 smugglers caught with gold worth Rs 1.31 crore, know how they were bringing 3,093 grams of gold by hiding | 1.31 करोड़ रुपये के सोने के साथ पकड़े गये 5 तस्कर, जानिए कैसे छुपाकर ला रहे थे तीन किलो से ज्यादा सोना

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsलखनऊ हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैगिरफ्तार किये गये 5 आरोपियों में से तीन यह सोना लेकर दुबई से आ रहे थे तस्करों ने सोने के पैकेटों को बड़ी ही चालाकी के साथ अपने कमर में बेल्ट के भीतर छुपाकर रखा था

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को दुबई से तस्करी करके लाये जा रहे करीब 1.31 करोड़ रुपये के सोने को जब्त किया और तस्करी के आरोप में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

पांचों लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में लखनऊ हवाई अड्डे पर तैनात एक सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए कुल 5 लोगों में तीन यात्री दुबई से आए थे।

सीमा शुल्क अधिकारियों को मुखबिर से मिली खुफिया सूचना के आधार पर तीन लोगों को हवाई अड्डा परिसर में चेकिंग के लिए रोका गया। 

अधिकारियों ने जब तीनों यात्रियों की चेकिंग की तो उनके पास से कुल 3,093 ग्राम वजन के सोने के पेस्ट के पैकेट बरामद किए गए। तस्करों ने सोने के पेस्ट के इन पैकेटों को बड़ी ही चालाकी के साथ अपने कमर में बेल्ट के भीतर छुपाकर रखा था।

तस्करों ने सोने के पेस्ट को बेल्ट और जींस के बीच फंसा कर छुपाया हुआ था। तीनों तस्करों में से एक ने उन दोनों का मुख्य सरगना था। दोनों यात्रियों ने अपने तीसरे साथी को अपना हैंडलर बताया।

वहीं तीनों से पूछताछ के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ कि दुबई से तस्करी करके लाये गये सोने के पेस्ट के पैकेटों को हवाई अड्डे के बाहर दो अन्य तस्करों के हवाले करना है।

इसकी सूचना मिलने के बाद सीमा शुल्क के अधिकारी फौरन हरकत में आये और हवाई अड्डे के बाहर गिरफ्तार हुए तस्करों का इंतजार कर रहे दो अन्य साथियों को भी दबोच लिया।

सभी पांचों तस्करों की गिरफ्तारी के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने सभी को आमने-सामने बैठाकर व्यापक पूछताछ की और  बरामद सोना जब्त करते हुए तस्करों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार करते हुए चालान किया और जेल भेज दिया। 

Web Title: 5 smugglers caught with gold worth Rs 1.31 crore, know how they were bringing 3,093 grams of gold by hiding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे