दिल्ली: सार्वजनिक शौचालय में मृत पाया गया 3 साल का बच्चा, आधा घंटा पहले ही मां ने पैसे देकर भेजा था बिस्कुट लाने

By भाषा | Published: December 9, 2022 07:03 PM2022-12-09T19:03:51+5:302022-12-09T19:16:17+5:30

मामले में प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे बच्चे की मां ने उसे बिस्कुट के पैकेट खरीदने के लिए 15 रुपए दिए थे। लेकिन, आधे घंटे बाद उसी झुग्गी बस्ती के सार्वजनिक शौचालय में एक व्यक्ति ने उसका शव देखा है।

3 years old found dead in delhi shahdara public toilet police didn't file any case | दिल्ली: सार्वजनिक शौचालय में मृत पाया गया 3 साल का बच्चा, आधा घंटा पहले ही मां ने पैसे देकर भेजा था बिस्कुट लाने

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली के शाहदरा में एक तीन साल के बच्चे की लाश मिली है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली में शाहदरा के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र की एक झुग्गी बस्ती के सार्वजनिक शौचालय में तीन साल के एक बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, झुग्गी-झोपड़ी में अपने माता-पिता के साथ रहने वाले इस बच्चे की शिनाख्त हो गई है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शव पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए लेकिन बच्चे के अंतर्वस्त्र, बिस्कुट के पैकेट और कुछ पैसे उसके पास पड़े मिले। पुलिस ने कहा कि बच्चे की मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है, जिसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। 

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे बच्चे की मां ने उसे बिस्कुट के पैकेट खरीदने के लिए 15 रुपए दिए थे। लेकिन, आधे घंटे बाद उसी झुग्गी बस्ती के सार्वजनिक शौचालय में एक व्यक्ति ने उसका शव देखा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने पुलिस को इस बारे में सतर्क किया है। 

अभी तक नहीं दर्ज हुआ है कोई मामला

मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना के सिलसिले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि हम अभी भी मौत के वास्तविक कारण की जांच कर रहे हैं, जिसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा।’’ 

फिलहाल पुलिस ने यौन उत्पीड़न की किसी भी संभावना से इनकार किया है और कहा है कि झुग्गी बस्ती के आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, लेकिन विस्तृत जांच चल रही है। पुलिस ने कहा कि बच्चे के पिता एक केबल फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करते हैं, जबकि उसकी मां गृहिणी है। 

Web Title: 3 years old found dead in delhi shahdara public toilet police didn't file any case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे