बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी की एसयूवी गाड़ी से एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई है। एक की हालात गंभीर बताई जा रही है। हादसे के वक्त राहुल लोधी खुद गाड़ी चला रहे थे। घटना के बाद राहुल लोधी ने कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। पुलिस ने मामले में राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राहुल लोधी खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं।
घटना मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में सोमवार (7 अक्टूबर) को हुई। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में राहुल अपनी एसयूवी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर उनकी तेज रफ्तार गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार 23 वर्षीय रवि अहिरवार और 25 वर्षीय बृजेंद्र अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।