केरल: 12 साल के बच्चे ने यूट्यूब पर देखकर बनाया अंगूर का शराब, पिलाया दोस्त को और फिर....

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 31, 2022 08:31 AM2022-07-31T08:31:29+5:302022-07-31T13:11:41+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने बोला कि आरोपी ने शराब बनाने के तरीके पर यह बोला है। नाबालिग ने बताया, ‘‘ शराब बनाने के बाद उसने यूट्यूब पर देखे गए एक वीडिया के अनुसार इसे एक बोतल में भरा और जमीन के नीचे दबा दिया।’’

12 years kerala kid make liquor from grapes give to friends sick case file crime news in hindi | केरल: 12 साल के बच्चे ने यूट्यूब पर देखकर बनाया अंगूर का शराब, पिलाया दोस्त को और फिर....

केरल: 12 साल के बच्चे ने यूट्यूब पर देखकर बनाया अंगूर का शराब, पिलाया दोस्त को और फिर....

Highlightsतिरुवनंतपुरम में 12 साल के नाबालिग बच्चे द्वारा शराब बनाने का मामला सामने आया है। उसने बताया कि वह यूट्यूब पर वीडियो देखकर अंगूर का शराब बनाया था। बच्चे के मां को पता था फिर भी वह उसे रोक नहीं पाई थी, मामला दर्ज हो गया है।

तिरुवनंतपुरम:केरल के तिरुवनंतपुरम में 12 साल के लड़के ने यूट्यूब पर एक वीडियो को देखकर अंगूर से शराब बनाई और उसे अपने एक सहपाठी को पिला दी, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। बताया जा रहा है कि सहपाठी ने शराब पीने के बाद ही उल्टी करनी शुरू कर दी और उसे नजदीकी चिरायिनकीझू में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

पुलिस ने किया मामल दर्ज 

पुलिस ने बताया कि बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई और पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर एक मामला दर्ज किया है। 

इस तरिके से माइनर ने बनाई शराब

मामले में पुलिस ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि उसने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे अंगूर का इस्तेमाल कर शराब बनाई थी। लड़के ने कहा कि उसने इसमें कोई अन्य एल्कोहोल नहीं मिलाया था। शराब बनाने के बाद उसने यूट्यूब पर देखे गए एक वीडिया के अनुसार इसे एक बोतल में भरा और जमीन के नीचे दबा दिया।’’ 

पुलिस ने बताया कि लड़के की मां को पता था कि वह शराब बनाने में हाथ आजमा रहा है, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। 

जहरीली शराब के कारण गुजरात में गई कई जान

इससे पहले कांग्रेस ने गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने की घटना को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए। मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि गुजरात में भाजपा सरकार के संरक्षण में नशे का कारोबार हो रहा है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘ड्राई स्टेट गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद हो रहे हैं। यह बेहद चिंता की बात है। बापू (महात्मा गांधी) और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?’’ उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराबबंदी कानून लागू है। 

प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी उठाए सवाल

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सवाल किया, ‘‘गुजरात में जहरीली शराब के चलते 45 से अधिक लोगों की मृत्यु का जिम्मेदार कौन है? ऊपर से शराबबंदी का लेबल लगाकर, शराब के अवैध कारोबार को संरक्षण सरकार के कौन लोग दे रहे हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘बापू की धरती इन सवालों के जवाब चाहती है। भाजपा सरकार अवैध शराब के कारोबार को सरंक्षण के सवाल से भाग रही है।’’ 

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तथाकथित शराबबंदी वाले गुजरात में जहरीली शराब पीने की वजह से 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।’’ 

Web Title: 12 years kerala kid make liquor from grapes give to friends sick case file crime news in hindi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे