योगराज सिंह का चौंकाने वाला बयान, 'धोनी, कोहली ही नहीं कइयों ने किया युवराज सिंह के साथ विश्वासघात'

Yograj Singh: टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि कोहली, धोनी ही नहीं कई लोगों ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 6, 2020 02:16 PM2020-05-06T14:16:34+5:302020-05-06T14:16:34+5:30

Yuvraj was ‘backstabbed’ by many people including Virat Kohli, MS Dhoni: Yograj Singh | योगराज सिंह का चौंकाने वाला बयान, 'धोनी, कोहली ही नहीं कइयों ने किया युवराज सिंह के साथ विश्वासघात'

योगराज ने कहा कोहली, धोनी समेत कइयों ने घोंपा युवराज की पीठ में छुरा

googleNewsNext
Highlightsकइयों ने उसकी (युवराज) की पीठ में छुरा घोंपा, इससे दुख होता है: योगराज सिंहहर कोई इस बात को लेकर चिंतित था का उनका क्या होगा अगर युवराज प्रदर्शन करना जारी रखेंगे: योगराज

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि कई लोगों ने उनके बेटे की पीठ में छुरा घोंपा, जिनमें वर्तमान कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी भी शामिल हैं।
 
युवराज ने पिछले महीने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा था कि उन्हें कोहली और धोनी से कप्तान के तौर पर वैसा समर्थन नहीं मिला जैसा कि सौरव गांगुली से मिला था।

इस बारे में सवाल पूछे जाने पर योगराज ने न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'इन दोनों के साथ (धोनी और कोहली) यहां तक कि चयनकर्ताओं ने भी उसे (युवराज) धोखा दिया। मैं हाल ही में रवि से मिला था। उन्होंने मुझसे एक फोटो खिंचवाने के लिए कहा। मैंने उन्हें बुलाया और कहा इस बात को रखा कि हर महान खिलाड़ी को उनके प्रदर्शन के आधार पर विदाई मिलनी चाहिए।'

धोनी, कोहली समेत कइयों ने घोंपा युवराज की पीठ में छुरा

योगराज ने कहा, 'जब धोनी, कोहली और रोहित रिटायर हों, तो मैं बोर्ड से निवेदन करूंगा कि वे उन्हें अच्छी विदाई दें क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत किया है। कइयों ने उसकी (युवराज) की पीठ में छुरा घोंपा, इससे दुख होता है।' 

योगराज ने इसके बाद चयनसमिति पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए शरणदीप सिंह का नाम लिया जो लगातार युवराज को टीम से बाहर करने के लिए कहते रहे।

योगराज ने कहा, 'भारतीय चयनकर्ता शरणदीप सिंह, वह बैठकों में जाया करते थे और कहा कि युवराज को बाहर कर देना चाहिए। ऐसे लोगों को चयनकर्ता नियुक्त किया जाता है, जो क्रिकेट की एबीसी भी नहीं जानते हैं। आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं?'

योगराज ने कहा, 'तकलीफ होती है जब कोई आपकी पीठ में छुरा घोंपता है। हर कोई इस बात को लेकर चिंतित था का उनका क्या होगा अगर युवराज प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।' 

योगराज ने कहा, 'जब 2011 वर्ल्ड कप की टीम चुनी जा रही थी तो सुरेश रैना को युवराज सिंह के ऊपर तवज्जो दी जा रही थी। उन्होंने कहा, इसमें नया क्या है? मुझे ये भी पता चला कि हालांकि मुझे नहीं पता कि ये कितना सच है, कुछ बैठकों में किसी ने कहा कि भारतीय टीम को युवराज की जरूरत नहीं है क्योंकि सुरेश रैना टीम का हिस्सा हैं। मैंने ऐसा नहीं कहा। युवराज ने ऐसा खुद कहा और मैंने कई और क्रिेकटरों को भी ऐसा कहते हुए सुना।' 

Open in app