World Cup 2023: विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा ब्यौरा, यहां जानिए

भारत की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग सब कुछ शानदार रहा है। टॉप आर्डर ने रन बनाए, मध्यक्रम ने जरूरत पड़ने पर संभाला, तेल गेंदबाजों नें शुरुआती सफलता दिलाई और अंत में रन नहीं दिए, वहीं स्पिनर्स ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाए।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 13, 2023 05:14 PM2023-11-13T17:14:24+5:302023-11-13T17:15:44+5:30

World Cup 2023 performance analysis of Indian Players in 9 league matches | World Cup 2023: विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा ब्यौरा, यहां जानिए

भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है

googleNewsNext
Highlightsपूरी टीम एकजुट होकर खेली और उसका असर परिणाम पर भी दिखा भारतीय टीम ने अपने 9 लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया और सभी मैच जीतेभारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है

World Cup 2023:  भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है और उसे 15 नवंबर को वानखेड़े में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल खेलना है। भारतीय टीम ने अपने 9 लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया और सभी मैच जीते। भारत की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग सब कुछ शानदार रहा है। टॉप आर्डर ने रन बनाए, मध्यक्रम ने जरूरत पड़ने पर संभाला, तेल गेंदबाजों नें शुरुआती सफलता दिलाई और अंत में रन नहीं दिए, वहीं स्पिनर्स ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाए। कुल मिलाकर पूरी टीम एकजुट होकर खेली और उसका असर परिणाम पर भी दिखा। यहां हम आपको भारतीय खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं।

1. रोहित शर्मा

‣ 0 vs AUS 
‣ 131(84) vs AFG
‣ 86(63) vs PAK 
‣ 48(40) vs BAN 
‣ 46(40) vs NZ 
‣ 87(101) vs ENG 
‣ 4(2) vs SL 
‣ 40(24) vs SA 
‣ 61(54) vs NED 

कुल 9 पारियों में 55.44 की औसत से 503 रन
 
2- विराट कोहली

‣ 85(116) vs AUS 
‣ 55(56) vs AFG 
‣ 16(18) vs PAK 
‣ 103(97) vs BAN 
‣ 95(104) vs NZ 
‣ 0(9) vs ENG 
‣ 88(94) vs SL 
‣ 101(121) vs SA 
‣ 51(56) vs NED 

कुल 9 पारियों में 99.99 की औसत से 594 रन

3- केएल राहुल

‣ 97(115) vs AUS 
‣ 131(84) vs AFG 
‣ 19(29) vs PAK 
‣ 34(34) vs BAN 
‣ 27(35) vs NZ 
‣ 39(58) vs ENG 
‣ 21(19) vs SL 
‣ 8(17) vs SA 
‣ 102(64) vs NED 

कुल 9 पारियों में 69.40 की औसत से 347 रन

4- श्रेयस अय्यर

‣ 0 vs AUS 
‣ 25(23) vs AFG 
‣ 53(62) vs PAK 
‣ 19(25) vs BAN 
‣ 33(29) vs NZ 
‣ 4(16) vs ENG 
‣ 82(56) vs SL 
‣ 77(87) vs SA 
‣ 128(94) vs NED 

कुल 9 पारियों में 70.16 की औसत से 421 रन

5-  शुभमन गिल

‣ 16(11) vs PAK 
‣ 53(55) vs BAN 
‣ 26(31) vs NZ 
‣ 9(13) vs ENG 
‣ 92(92) vs SL 
‣ 23(24) vs SA 
‣ 51(32) vs NED 

कुल 7 पारियों में 38.57 की औसत से 270 रन

6- जसप्रीत बुमराह

‣ 35/2 (10) vs AUS 
‣ 39/4 (10) vs AFG 
‣ 19/2 (7) vs PAK 
‣ 41/2 (10) vs BAN 
‣ 45/1 (10) vs NZ 
‣ 32/3 (6.5) vs ENG 
‣ 8/1 (5) vs SL 
‣ 14/0 (5) vs SA 
‣ 33/2 (9) vs NED 

कुल 9 मैच में 15.64 की औसत और 3.65 की इकॉनमी से 17 विकेट

7- मोहम्मद सिराज

‣ 26/1 (6.3) vs AUS 
‣ 76/0 (9) vs AFG 
‣ 50/2 (8) vs PAK 
‣ 60/2 (10) vs BAN 
‣ 45/1 (10) vs NZ 
‣ 33/0 (6) vs ENG 
‣ 16/3 (7) vs SL 
‣ 11/1 (4) vs SA 
‣ 29/2 (6) vs NED 

कुल 9 मैच में 28.83 की औसत और 5.20 की इकॉनमी से 12 विकेट

8- कुलदीप यादव 

‣ 42/2 (10) vs AUS 
‣ 40/1 (10) vs AFG 
‣ 35/2 (10) vs PAK 
‣ 47/1 (10) vs BAN 
‣ 73/2 (10) vs NZ 
‣ 24/2 (8) vs ENG 
‣ 3/0 (2) vs SL 
‣ 7/2 (5.1) vs SA 
‣ 41/2 (10) vs NED 

कुल 9 मैच में 22.28 की औसत और4.15 की इकॉनमी से 14 विकेट

9- रवींद्र जडेजा

‣ 28/3 (10) vs AUS 
‣ 38/0 (8) vs AFG 
‣ 38/2 (9.5) vs PAK 
‣ 38/2 (10) vs BAN 
‣ 48/0 (10) vs NZ 
‣ 16/1 (7) vs ENG 
‣ 4/1 (0.4) vs SL 
‣ 33/5 (9) vs SA 
‣ 49/2 (9) vs NED 

कुल 9 मैच में 18.25 की औसत और 3.97 की इकॉनमी से 16 विकेट

10- मोहम्मद शमी

‣ 54/5 (10) vs NZ 
‣ 22/4 (7) vs ENG 
‣ 18/5 (5) vs SL 
‣ 18/2 (4) vs SA 
‣ 41/0 (6) vs NED 

कुल 5 मैच में 9.56 की औसत और  4.78 की इकॉनमी से 16 विकेट

 

Open in app