पाक के खिलाफ 57 रन बनाने वाले केएल राहुल ने खुद को 10 में दिए इतने नंबर, धवन के बारे में भी कही बड़ी बात

अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण शिखर धवन के बाहर होने के कारण राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिला।

By भाषा | Published: June 18, 2019 10:33 AM2019-06-18T10:33:53+5:302019-06-18T10:33:53+5:30

World Cup 2019: I give myself 6 out of 10 - KL Rahul rates his 57 against Pakistan | पाक के खिलाफ 57 रन बनाने वाले केएल राहुल ने खुद को 10 में दिए इतने नंबर, धवन के बारे में भी कही बड़ी बात

पाक के खिलाफ 57 रन बनाने वाले केएल राहुल ने खुद को 10 में दिए इतने नंबर, धवन के बारे में भी कही बड़ी बात

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पाकिस्तान को मैनचेस्टर में 89 रनों से हराया था।धवन की जगह रोहित के साथ ओपनिंग करने केएल राहुल आए थे।पाक के खिलाफ केएल राहुल ने 57 रनों की पारी खेली थी।

मैनचेस्टर, 18 जून। पारी का आगाज करने वाले केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को 10 में से छह अंक देते हुए कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के साथ धैर्यपूर्ण अर्धशतक के बाद उनके प्रदर्शन में सुधार ही होगा। अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण शिखर धवन के बाहर होने के कारण राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिला।

यह पाकिस्तान के खिलाफ राहुल का पहला मैच था। राहुल ने 78 गेंद में 57 रन की पारी खेली और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की।

राहुल ने कहा, ‘‘शिखर और रोहित पिछले तीन या चार साल में काफी खतरनाक जोड़ी बने हैं। दुनिया भर में उन्होंने साझेदारियां की हैं, वे देश के लिए इतना अच्छा खेले हैं और पहले और दूसरे स्थान पर खेलने के हकदार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मेरे मौके के लिए इंतजार करना होगा और मुझे खुशी है कि मुझे शीर्ष तीन में बल्लेबाजी का मौका मिला। यह पाकिस्तान के खिलाफ मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था और यह विश्व कप में हुआ इसलिए मैं इससे बड़े या बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकता था।’’

राहुल ने कहा, ‘‘युवा क्रिकेटर के रूप में बढ़ते हुए आप ऐसा करने का सपना देखते हो। मैं बेहद खुश हूं कि मुझे मौका मिला और मैं खुद को 10 में से छह अंक देता हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं इस आत्मविश्वास को आगे बढ़ाऊंगा और बेहतर बनूंगा।’’

Open in app