Women IPL Auction 2023: डब्ल्यूपीएल की नीलामी जारी, इन 10 खिलाड़ियों पर बारिश, देखें लिस्ट

Women Premier League Auction: आरसीबी ने आस्ट्रेलिया की स्टार आल राउंडर एलिस पैरी को डब्ल्यूपीएल नीलामी में 1.70 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 13, 2023 04:41 PM2023-02-13T16:41:50+5:302023-02-13T16:43:13+5:30

Women Premier League Auction jio nita ambani Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Ashleigh Gardner Sophie Ecclestone 10 players, see list see video | Women IPL Auction 2023: डब्ल्यूपीएल की नीलामी जारी, इन 10 खिलाड़ियों पर बारिश, देखें लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स ने युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दो करोड़ रुपये में खरीदा। 

googleNewsNext
Highlightsआल राउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा।नैट स्किवर को मुंबई इंडियन्स ने तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।जेमिमा रोड्रिग्स को दो करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।

Women Premier League Auction: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी 2023 में इतिहास रचा जा रहा है। कई खिलाड़ी पर पैसों की बारिश हो रही है। पहली बार आयोजन किया जा रहा है। महिला प्रीमियर लीग की नीलामी मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में किया जा रहा है। 

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को डब्ल्यूपीएल नीलामी में 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर एशले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल नीलामी में 3.20 करोड़ में खरीदा है।

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी 2023ः यहां देखें 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

1ः स्मृति मंधाना- 3.20 करोड़

2ः एशले गार्डनर-3.20 करोड़

3ः दीप्ति शर्मा-2.60 करोड़

4ः जेमिमा रोड्रिग्स- दो करोड़ 20 लाख

5ः   शेफाली वर्मा- दो करोड़

6ः बेथ मूनी- 2 करोड़

7ः हरमनप्रीत कौर-1.80 करोड़

8ः सोफी एक्लेस्टोन-1.8 करोड़

9ः एलिस पैरी- 1.70 करोड़ 

10ः तहलिया मैकग्राथ-1,4 करोड़।

नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी टीमें कुल मिलाकर 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं जिसके लिए 409 क्रिकेटरों की अंतिम सूची जारी की गयी। लीग के सभी 22 मैच चार से 26 मार्च तक मुंबई में होंगे। इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय है जबकि 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसमें से आठ एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों में 202 ने राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

इस सूची में 24 खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के सर्वोच्च रकम वाली श्रेणी में रखा है, जबकि 38 खिलाड़ी 40 लाख रुपये की श्रेणी में है।  बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पांच टीमों के लिए बोली में 4669.99 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद इस लीग का प्रसारण अधिकार 951 करोड़ रुपये में बेचा।

मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल जैसी आईपीएल टीमों के अलावा  कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स (लखनऊ) और अडानी स्पोर्टलाइन ने डब्ल्यूपीएल के लिए फ्रेंचाइजी टीमें खरीदी हैं। नीलामी में हर  फ्रेंचाइजी टीम खिलाड़ियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। टीमों को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगानी होगी।

Open in app