जब अब्दुल कादिर ने 16 साल के सचिन से कहा था 'मुझे छक्के मारो', तेंदुलकर ने एक ओवर में जड़ दिए थे 4 छक्के, देखें वीडियो

Abdul Qadir: पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर के एक ओवर में सचिन ने 1989 में एक प्रदर्शनी मैच में चार छक्के जड़ते हुए बनाए थे 27 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 7, 2019 03:38 PM2019-09-07T15:38:19+5:302019-09-07T15:39:53+5:30

When Abdul Qadir asked 16-years old Sachin to hit him for sixes, Tendulkar hit 4 sixes in a over of him | जब अब्दुल कादिर ने 16 साल के सचिन से कहा था 'मुझे छक्के मारो', तेंदुलकर ने एक ओवर में जड़ दिए थे 4 छक्के, देखें वीडियो

सचिन ने अब्दुल कादिर के एक ओवर में जड़े थे 4 लगातार छक्के

googleNewsNext
Highlightsअब्दुल कादिर के एक ओवर में सचिन ने 1989 में जड़े थे 4 छक्केसचिन ने कादिर के अलावा उस मैच में मुश्ताक मोहम्मद को भी चार छक्के मारे थे63 साल की उम्र में कादिर का 7 सितंबर 2019 को निधन हो गया

क्रिकेट इतिहास के महानम स्पिनरों में शुमार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को लाहौर में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। कादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट में 236 विकेट लिए और 104 वनडे में 132 विकेट लिए थे।

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न की प्रेरणा रहे अब्दुल कादिर के बेहतरीन करियर से कई यादगार यादें जुड़ी हुई हैं। इनमें से 16 साल के सचिन तेंदुलकर के साथ एक प्रदर्शनी मैच में हुई उनकी भिड़ंत का किस्सा भी बेहद रोचक है।

कादिर के एक ओवर में सचिन के जड़े थे चार छक्के 

इस महान स्पिनर ने 2018 में एक इंटरव्यू में उस मैच की यादों का खुलासा खुद किया था। 1989 में पाकिस्तान के दौरे पर गए 16 साल के सचिन के काफी चर्चे थे। 

सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इमरान खान, अब्दुल कादिर, वसीम अकरम और वकार यूनिस से सजे पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के सामने 239 रन बनाते हुए अपनी छाप छोड़ दी थी।  

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज का पहला मैच पेशावर में खेला जाना था, लेकिन ये मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। इसके बाद आयोजकों ने दर्शकों को मनोरंजन के लिए एक 30 ओवर के प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया। 

इस मैच में सचिन ने तूफानी बैटिंग करते हुए 18 गेंदों में 53 रन ठोक डाले। इनमें से कादिर के एक ओवर में बनाए गए चार छक्कों समेत 27 रन (6, 4, 0, 6, 6, 6) भी शामिल थे। इनमें से तीन छक्के तो सचिन ने लगातार जड़े थे। 

कादिर ने बताया था, सचिन ने कैसे जड़े थे चार छक्के

सचिन के इन छक्कों से जुड़ी कहानी को साझा करते हुए कादिर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। ओपनिंग के लिए क्रिस श्रीकांत और सचिन तेंदुलकर आए। जब मैं गेंदबाजी के लिए आया तो स्ट्राइक पर श्रीकांत थे, मैंने श्रीकांत को मेडेन ओवर फेंका।'

ओवर के बाद मैं सचिन के पास गया और कहा, 'ये वनडे मैच नहीं है, इसलिए अगले ओवर में तुम्हें मेरे खिलाफ छक्का लगाने की कोशिश करनी चाहिए। और अगर तुम सफल होते हो तो स्टार बन जाओगे। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा लेकिन अगले ओवर में उन्होंने मुझे तीन छक्के मारे।'

सचिन ने उस मैच में 18 गेंदों पर 53 रन ठोके और इनमें कादिर के खिलाफ एक ओवर जमाए गए चार छक्के भी शामिल थे। 

कादिर ने कहा, 'अगरे छोर से मुश्ताक अहमद बॉलिंग कर रहे थए और सचिन ने उन्हें चार छक्के लगाए। और मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं मैं उन्हें आउट करने की पूरी कोशिश कर रहा था। लेकिन ये उनकी काबिलियत, प्रतिभा और कौशल था कि उन्होंने मुझे 4 छक्के लगाए थे।'

Open in app