West Indies vs Bangladesh Series: बांग्लादेश ने किया क्लीन स्वीप, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं जीत, चार विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा

West Indies vs Bangladesh Series: बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज को 178 रन पर समेटने के बाद इस टीम के खिलाफ लगातार 11वीं जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार थी। सीरीज में हालांकि यह मेजबान टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 17, 2022 02:43 PM2022-07-17T14:43:49+5:302022-07-17T14:44:48+5:30

West Indies vs Bangladesh won 4 wkts clean sweep 11th consecutive win against West Indies beat series 3-0 | West Indies vs Bangladesh Series: बांग्लादेश ने किया क्लीन स्वीप, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं जीत, चार विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा

तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

googleNewsNext
Highlightsचार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।वेस्टइंडीज ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।बांग्लादेश ने नौ गेंद शेष रहते छह विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की।

West Indies vs Bangladesh Series: बांग्लादेश ने कमजोर गेंदबाजी आक्रमण वाली वेस्टइंडीज की टीम को शनिवार को यहां अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज को 178 रन पर समेटने के बाद इस टीम के खिलाफ लगातार 11वीं जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार थी। सीरीज में हालांकि यह मेजबान टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। शनिवार को मैच के दौरान वेस्टइंडीज को झटके लगे जब आलराउंडर कीमो पॉल की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और सिर्फ 11 गेंद फेंकने के बाद कामचलाऊ तेज गेंदबाज रोवमैन पावेल की मांसेपशियों में भी खिंचाव का गया।

वेस्टइंडीज ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन स्पिनर गुडाकेश मोती का 10 ओवर का कोटा खत्म होने के बाद बांग्लादेश ने नौ गेंद शेष रहते छह विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की। मोती ने 23 रन देकर चार विकेट चटकाए। मोती ने कप्तान तमीम इकबाल (35) को फाइन लेग पर कैच कराया और लिटन दास (50) का अपनी ही गेंद पर कैच लपका।

उन्होंने अफीफ हुसैन को बोल्ड किया और जब मोसादेक हुसैन ने मोती की गेंद पर लांग आफ पर कैच थमाया तो बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 116 रन हो गया। मोती के ओवर खत्म होने के बाद हालांकि बांग्लादेश को अधिक परेशानी नहीं हुई और नुरूल हसन (नाबाद 32) तथा मेहदी हसन मिराज (नाबाद 16) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

बांग्लदेश ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम की जगह स्पिनर ताइजुल इस्लाम को दौरे पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका दिया। ताइजुल ने इका पूरा फायदा उठाते हुए 28 रन पर पांच विकेट चटकार करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

ताइजुल ने अपनी तीसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग को बोल्ड करने के बाद 11वीं गेंदपर शाई होप को स्टंप कराया। टीम के एकमात्र तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने शामरा ब्रूक्स को पगबाधा करके वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 16 रन किया। कप्तान निकोलस पूरण ने अपना नौवां अर्धशतक जड़ते हुए टीम को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

उन्होंने 93 गेंद में अपने करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा। ताइजुल 109 गेंद में 73 रन बनाकर आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज रहे। उन्हें ताइजुल ने पवेलियन भेजा। ताइजुल मुस्ताफिजुर और मोसादेक हुसैन ने मिलकर 29 ओवर में तीन रन प्रति ओवर से भी कम की दर से रन दिए। बांग्लादेश ने इससे पहले टेस्ट और टी20 श्रृंखला गंवाई थी।

Open in app