आनेवाले समय में कैरेबियाई टीम फिर बनाएगी दबदबा, नहीं हैं प्रतिभाओं की कमी: कोच लॉ

स्टुअर्ट लॉ का कहना है कि निकट भविष्य में एक बार फिर कैरेबियाई टीम विश्व क्रिकेट पर दबदबा बना सकती है।

By भाषा | Published: November 8, 2018 08:56 AM2018-11-08T08:56:28+5:302018-11-08T08:56:28+5:30

West Indies cricket is not short of talent, says coach Stuart Law | आनेवाले समय में कैरेबियाई टीम फिर बनाएगी दबदबा, नहीं हैं प्रतिभाओं की कमी: कोच लॉ

आनेवाले समय में कैरेबियाई टीम फिर बनाएगी दबदबा, नहीं हैं प्रतिभाओं की कमी: कोच लॉ

googleNewsNext

एक जमाने की कद्दावर टीम रही वेस्टइंडीज का प्रदर्शन ग्राफ तेजी से गिरा है, लेकिन निवृतमान कोच स्टुअर्ट लॉ का कहना है कि निकट भविष्य में एक बार फिर कैरेबियाई टीम विश्व क्रिकेट पर दबदबा बना सकती है। वेस्टइंडीज को भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया और वनडे श्रृंखला में 3-1 से मात दी।

टी-20 श्रृंखला में मंगलवार को दूसरा मैच 71 रन से हारने के बाद अब वह 0-2 से पीछे है। बांग्लादेश दौरे के बाद कैरेबियाई टीम से नाता तोड़ने जा रहे लॉ ने कहा कि फिलहाल यह टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और समय के साथ बेहतर होगी।

उन्होंने कहा,‘‘वेस्टइंडीज क्रिकेट में प्रतिभा की कमी नहीं है। कौशल हमेशा से ही था लेकिन उसका इस्तेमाल करना और मैच के दौरान दबाव के बीच सही फैसले लेना अहम है।’’

उन्होंने कहा,‘‘जल्दी ही हमें बेहतर नतीजे मिलने लगेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना अहम होता है। यह युवा टीम है और सीख रही है लेकिन दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ इस माहौल में सीख पाना कठिन है।’’

Open in app