IND vs WI: वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने दूसरे टी20 में पलटी बाजी, भारत की सीरीज में लगातार दूसरी हार

IND vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। भारतीय टीम को दूसरे टी20 में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2023 07:41 AM2023-08-07T07:41:39+5:302023-08-07T08:03:46+5:30

IND vs WI 2nd t20 match report: West Indies wins second consecutive match, ahead in series bu 2-0 | IND vs WI: वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने दूसरे टी20 में पलटी बाजी, भारत की सीरीज में लगातार दूसरी हार

दूसरे टी20 में भी वेस्टइंडीज से हारा भारत (फोटो- ट्विटर, विंडिज क्रिकेट)

googleNewsNext

गयाना: वेस्टइंडीज ने अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर भारत को रविवार को दूसरे टी20 में दो विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर मेजबान टीम अब 2-0 से आगे हो गई है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट गंवाते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के 8 विकेट 129 रन पर ही गिर गए थे। हालांकि, इसके बाद 9वें विकेट के लिए अकील हुसैन (16 नाबाद) और अल्जारी जोसेफ (10 नाबाद) के बीच हुई साझेदारी ने पासा पलट दिया।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, लेकिन निकोलन पूरन चमके

वेस्टइंडीज के लिए लक्ष्य का पीछा बहुत आसान नहीं रहा। उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। केवल 2 रन पर उसके दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद 32 रनों के योग पर काइल मायर्स भी चलते बने। हालांकि, इसके बाद निकोलन पूरन (67) और कप्तान रॉवमैन पॉवेल (21) के बीच 57 रनों की साझेदारी ने कैरेबियाई टीम को वापस मैच में ला दिया।

10वें ओवर में पॉवेल को हार्दिक पंड्या ने चलता किया और फिर 14वें ओवर में पूरन भी मुकेश कुमार का शिकार हो गए। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला फिर शुरू हुआ। 129 रन तक वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिर चुके थे और ऐसा लगने लगा था कि मैच भारत के पाले में आ गया है। हालांकि, हुसैन और जोसेफ ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

भारत के लिए तिलक वर्मा का पहला अर्धशतक

इससे पहले भारत की बल्लेबाजी का मुख्य आकर्षण अपना दूसरा टी20 खेल रहे तिलक वर्मा रहे जिन्होंने 41 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 27 रन और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 18 गेंदों पर तेज 24 रन बनाए।

भारत के गेंदबाजों की बात करें तो पंड्या सबसे सफल रहे। उन्होंने तीन विकेट झटके। युजवेंद्र चहल को दो सफलताएं मिली। अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के खाते में एक-एक विकेट आए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 8 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाना है।

Open in app