IND vs WI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत फ्लोरिडा में अब तक छह टी20 मैच खेल चुका है। इस दौरान चार में जीत हासिल हुई। एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच में बेनतीजा रहा था। भारत फ्लोरिडा में लगातार पांचवें मैच को जीतने उतरेगा। वह पिछले चार मैच में यहां जीता है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 12, 2023 07:51 PM2023-08-12T19:51:32+5:302023-08-12T19:52:42+5:30

West Indies decided to bat first after winning the toss playing 11 of both the teams | IND vs WI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज इस सीरीज में 2-1 से आगे है

googleNewsNext
Highlightsचौथे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया वेस्टइंडीज इस सीरीज में 2-1 से आगे हैभारतीय टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा

IND vs WI T20:  भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह मैच फ्लोरिडा में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज इस सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर सीरीज को जिंदा रखना है तो भारतीय टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा।

भारत ने तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर शानदार वापसी की। इस जीत के साथ भारत ने मौजूदा पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लक्ष्य के साथ हार्दिक पंड्या की टीम शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी।

भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों से उम्मीद करेगी कि वे अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और जीत से सीरीज बराबर करने में मदद करें। भारत भले ही तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से सीरीज में बने रहने में कामयाब हुआ हो लेकिन वेस्टइंडीज अब भी सीरीज में 2 - 1 से आगे चल रही है।

भारत फ्लोरिडा में अब तक छह टी20 मैच खेल चुका है। इस दौरान चार में जीत हासिल हुई। एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच में बेनतीजा रहा था। भारत फ्लोरिडा में लगातार पांचवें मैच को जीतने उतरेगा। वह पिछले चार मैच में यहां जीता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

Open in app