क्या आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में होगा बदलाव? पीसीबी सीईओ ने दिया जवाब

PCB: कोरोना की वजह से आईपीएल के इस साल सितबंर-अक्टूबर में कराए जाने की अटकलों के बीच पीसीबी सीईओ ने इस बात का जवाब दिया है कि क्या वह आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रमों में बदलाव को करेंगे मंजूर

By भाषा | Published: April 24, 2020 11:38 AM2020-04-24T11:38:51+5:302020-04-24T11:38:51+5:30

We will not accept schedule change of Asia Cup for IPL: PCB CEO | क्या आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में होगा बदलाव? पीसीबी सीईओ ने दिया जवाब

पीसीबी ने साफ किया कि उसे आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में बदलाव मंजूर नहीं (PCB)

googleNewsNext
Highlightsएशिया कप सितंबर में होना है और सिर्फ सेहत से जुड़े मसले के कारण ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है: पीसीबीएशिया कप नवंबर-दिसंबर में कराने पर बात हो रही है जो हमारे लिये मुमकिन नहीं: पीसीबी सीईओ

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग कराने के लिये एशिया कप के कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव पर पीसीबी ऐतराज जतायेगा। खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू होने की स्थिति में एशिया कप टी20 टूर्नामेंट यूएई में सितंबर में ही होगा।

उन्होंने जीटीवी समाचार चैनल से कहा ,‘‘हमारा रुख एकदम साफ है। एशिया कप सितंबर में होना है और सिर्फ सेहत से जुड़े मसले के कारण ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है।आईपीएल के लिये इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया तो वह हमें मंजूर नहीं होगा।’’

हमारे लिए नवंबर-दिसंबर में एशिया कप का आयोजन मुश्किल: पीसीबी

उन्होंने कहा,‘‘मैंने सुना है कि एशिया कप नवंबर-दिसंबर में कराने पर बात हो रही है जो हमारे लिये मुमकिन नहीं है। यदि आप एशिया कप में बदलाव करते हैं तो यह एक सदस्य देश के लिये रास्ता बनाने की कवायद है जो सही नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।’’

खान ने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम उस समय पाकिस्तान दौरे पर होगी और फिर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड जाना है। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि साल के आखिर में हालात सुधरने पर इसका आयोजन हो सकता है। खान ने कहा कि गुरुवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की कांफ्रेंस कॉल पर हुई बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने आईपीएल विंडो का मसला नहीं उठाया। 

Open in app