रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी से सीखी कप्तानी की बारीकियां, एशिया कप फाइनल के बाद किया खुलासा

नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी और अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

By सुमित राय | Published: September 29, 2018 02:24 PM2018-09-29T14:24:46+5:302018-09-29T14:24:46+5:30

We keep learning from MS Dhoni, says Rohit Sharma after Asia Cup Title win | रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी से सीखी कप्तानी की बारीकियां, एशिया कप फाइनल के बाद किया खुलासा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता एशिया कप 2018 का खिताब।

googleNewsNext

एशिया कप 2018 के फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी और अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि मैच के बाद रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने एमएस धोनी से सीखा है कि कैसे तनावपूर्ण स्थिति से निकलकर टीम को जीत दिलानी है।

मैच के बाद रोहित ने कहा कि हम हमेशा धोनी भाई से सीखते रहते हैं, क्योंकि वो एक लजवाब कप्तान रहे हैं। मैंने उन्हें काफी सालों तक कप्तानी करते देखा है। वो ऐसे हालात में शांत रहते हैं और नतीजे पर आने से पहले सोचते जरूर हैं। उनके नेतृत्व में हमने इतने साल खेला है, वो हमेशा अपनी राय देते हैं, चाहे कैसी भी स्थिति हो।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली रोमांचक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार क्रिकेट खेली और ये उस कड़ी मेहनत का परिणाम है।' रोहित ने मैच के बाद कहा, 'अगर आपके ऐसी टीम है, तो कप्तान हमेशा अच्छा दिखेगा। मैं पहले भी ऐसे मैचों का हिस्सा रहा हूं और दबाव को झेलते हुए जीत दिलाने के शानदार प्रयास के लिए खिलाड़ियों को श्रेय देता हूं।'

रोहित ने भारत को कड़ी टक्कर देने वाली बांग्लादेश टीम की भी तारीफ की और कहा, 'आपको कुछ श्रेय बांग्लादेश को भी देना होगा। उन्होंने हमें पहले 10 ओवरों में दबाव में रखा।' भारतीय कप्तान ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'ये आसान नहीं होता अगर हमारे पास बाकी के 10 खिलाड़ियों का समर्थन नहीं होता। इसलिए मुझे अपनी टीम पर गर्व है।'

बता दें कि एशिया कप के फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को शानदार शुरुआत के बाद भी 49.3 ओवर ऑल आउट कर 222 पर रोक दिया। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम को 223 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में काफी मुश्किलें हुईं और टीम ने आखिरी गेंद पर सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।

Open in app