इस भारतीय गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में झटकी हैट-ट्रिक

इंदौर में खेले जा रहे मुकाबले में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये सौरभ कुमार की 98 रन की नाबाद पारी खेल उत्तर प्रदेश को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला जिससे टीम मध्य प्रदेश की पहली पारी में 230 रन के जबाब में 216 रन बना सकी। 

By भाषा | Published: January 28, 2020 08:37 PM2020-01-28T20:37:32+5:302020-01-28T20:37:32+5:30

Watch: Ravi Yadav Becomes First Player To Claim Hat-Trick In First Over On First-Class Debut | इस भारतीय गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में झटकी हैट-ट्रिक

इस भारतीय गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में झटकी हैट-ट्रिक

googleNewsNext

रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रवि यादव ने इतिहास रच दिया है। अपना डेब्यू मैच खेल रहे रवि ने अपने पहले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर विकेट लेकर हैट-ट्रिक अपने नाम कर ली। इसी के साथ वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन चुके हैं।

इंदौर में खेले जा रहे मुकाबले में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये सौरभ कुमार की 98 रन की नाबाद पारी खेल उत्तर प्रदेश को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला जिससे टीम मध्य प्रदेश की पहली पारी में 230 रन के जबाब में 216 रन बना सकी। 

दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 105 रन बना लिये जिससे उनकी कुल बढ़त 119 रन की हो गयी। उत्तर प्रदेश ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 22 रन से की लेकिन रवि यादव (61 रन पर पांच विकेट) और गौरव यादव (73 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम ने 46 रन पर सातवां विकेट गंवा दिया। इसके बाद रिंकू सिंह (53) और सौरव कुमार ने आठवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। 

इस साझेदारी के टूटने के बाद सौरभ ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टीम के स्कोर को 216 रन तक पहुंचाया लेकिन वह प्रथम श्रेणी में अपना तीसरा शतक लगाने से चूक गए।

Open in app