कोहली का काउंटी 'वेलकम', सर्रे के ट्विटर हैंडल पर छाए भारतीय कप्तान

कोहली नौ से 12 जून तक साउथैम्टन में रोज बाउल में हैम्पशायर के खिलाफ काउंटी डेब्यू करेंगे।

By विनीत कुमार | Updated: May 4, 2018 15:40 IST2018-05-04T15:39:34+5:302018-05-04T15:40:10+5:30

virat kolhi to play county cricket with surrey in english county | कोहली का काउंटी 'वेलकम', सर्रे के ट्विटर हैंडल पर छाए भारतीय कप्तान

Virat Kolhi

नई दिल्ली, 4 मई: टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने जुलाई में शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे की तैयारी के मद्देनजर आधिकारिक रूप से शीर्ष काउंटी टीम सर्रे से करार पर हस्ताक्षर कर लिया है। कोहली के अफगानिस्तान के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलने की पुष्टि गुरुवार को हो गई। कोहली जून में तीन काउंटी चैम्पियनशिप मैच खेलेंगे। काउंटी टीम सर्रे ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्विट कर कोहली का स्वागत किया है।

सर्रे के ट्विटर हैंडल की कवर फोटो भी बदल गई है और इसमें कोहली की तस्वीर लगी है।




कोहली का यह इंग्लैंड दौरा खास माना जा रहा है। दरअसल, कोहली अपने पिछले इंग्लैंड दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। साथ ही इंग्लैंड ही एकमात्र ऐसी टेस्ट टीम है जिसके खिलाफ वह उस के जमीन पर कोई शतक नहीं लगा सके हैं।

जबकि वह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका में कई टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज में भी तिहरे आंकड़े तक पहुंच चुके हैं। 

कोहली नौ से 12 जून तक साउथैम्टन में रोज बाउल में हैम्पशायर के खिलाफ काउंटी डेब्यू करेंगे। अगर यह मैच 12 जून को खत्म होता है तो वह अगले दिन 13 जून को ही बेंगलुरू पहुंच सकते हैं जिससे वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले पहुंच सकते हैं।  बहरहाल, दूसरा मैच गिल्डफोर्ड में 20 से 23 जून तक समरसेट के खिलाफ होगा जबकि अंतिम मैच स्कारबोरो में 25 से 28 जून तक यार्कशर के खिलाफ होगा जहां चेतेश्वर पुजारा उनके खिलाफ टीम में शामिल होंगे। 

Open in app