Virat Kohli’s 100th Test: कोहली का सफर, 2011 में टेस्ट डेब्यू, 4 मार्च को 100वां मैच, जानिए पहले मैच में कितने रन बनाए

Virat Kohli’s 100th Test: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा। यह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 2, 2022 03:55 PM2022-03-02T15:55:39+5:302022-03-02T15:57:49+5:30

Virat Kohli’s 100th Test cricketer virat kohli debut 2011 against West Indies first match only score 19 runs Mohali on March 4 | Virat Kohli’s 100th Test: कोहली का सफर, 2011 में टेस्ट डेब्यू, 4 मार्च को 100वां मैच, जानिए पहले मैच में कितने रन बनाए

विराट कोहली के अपना 100वां टेस्ट मोहाली में चार से आठ मार्च तक खेलने की उम्मीद है।

googleNewsNext
Highlights100वां टेस्ट मैच खेलने के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकते हैं।श्रीलंका के खिलाफ चार मार्च से यहां शुरू होने वाला टेस्ट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति मिल गयी है।

Virat Kohli’s 100th Test: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। टेस्ट क्रिकेटर के रूप में एक लंबा सफर तय किया है। दिल्ली के इस खिलाड़ी ने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 19 रन बनाकर आउट हो गए। 

विराट कोहली ने 7 बार दोहरा शतक बनाया

एक दशक के लंबे सफर के बाद कोहली अब 4 मार्च को मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोहली ने 99 मैच में 50.39 की शानदार औसत से 7962 रन बनाए हैं। 27 शतक और 28 फिफ्टी शामिल हैं। विराट कोहली ने 7 बार दोहरा शतक बनाया है। 

वर्ष 2016 था, जब 12 टेस्ट मैचों में 1215 रन बनाए

कोहली ने 68 टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और 40 मैच जीते। उनकी जीत का प्रतिशत 58.82 है। टेस्ट क्रिकेट के पहले 10 वर्षों में किसी ने भी इतने शतक नहीं बनाए जितने कोहली ने बनाए। कोहली का सबसे सफल वर्ष 2016 था, जब उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 1215 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के एक दिन बार कोहली के इस्तीफे के बाद यह पद खाली पड़ा है। कोहली ने अपने कार्यकाल का अंत भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में किया। उनकी अगुआई में भारत ने 68 टेस्ट में 40 मुकाबले जीते जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 11 मैच ड्रॉ रहे।

सर्वश्रेष्ठ पांच टेस्ट रिकॉर्ड:

1. कप्तान के रूप विराट कोहली ने 20 टेस्ट शतक मारे हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरा सबसे अधिक है। उनसे आगे सिर्फ ग्रीम स्मिथ (25) हैं।

2. अपने पदार्पण के बाद से पूर्व भारतीय कप्तान के 27 शतकों की बराबरी केवल ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने की है और डेविड वार्नर, जो रूट और केन विलियमसन से अधिक हैं।

3. कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने घर में 24 टेस्ट मैच जीते हैं।

4. कोहली के नाम भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड भी है। कोहली की अगुवाई में भारत ने 68 में से 40 मैच जीते।

5. वह ग्रेग चैपल के बाद टेस्ट कप्तानी में पदार्पण पर जुड़वां शतक बनाने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर बने।

Open in app