IPL के बाद इस नए कप्तान की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली, जानिए किसके

Virat Kohli: आईपीएल में आरसीबी का सफर खत्म होने के बाद कोहली अब इस नए कप्तान की कप्तानी में खेलेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 20, 2018 12:36 PM2018-05-20T12:36:01+5:302018-05-20T12:36:01+5:30

Virat Kohli Set To Play Under the captaincy of Rory Burns at Surrey | IPL के बाद इस नए कप्तान की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली, जानिए किसके

विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 20 मई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के मद्देनजर जून में काउंटी टीम सरे के खिलाफ खेलेंगे। विराट कोहली सरे की टीम के साथ आईपीएल 2018 के 27 मई को खत्म होने के बाद जुड़ेंगे। सरे के लिए खेलने की वजह से कोहली 14 जून से बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। सरे के लिए विराट कोहली रोरी बर्न्स की कप्तानी में खेलेंगे।

कौन हैं सरे के कप्तान रोरी बर्न्स

27 वर्षीय रोरी बर्न्स ने अब तक 96 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 48.43 की औसत से 6548 रन बनाए हैं। बर्न्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने सरे के लिए 42 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में बर्न्स ने 10 अर्धशतकों की मदद से 36.31 की औसत से 1271 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपने दौरे की शुरुआत तीन टी20 मैचों से करेगी और फिर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन वनडे मैच खेलेगी। इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 27 जून और 29 जून को दो टी20 मैच खेलेगी।

विराट कोहली इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले चौथे भारतीय टेस्ट क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और वरुण एरॉन काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं। पुजारा यॉर्कशर, एरॉन लीसेस्टरशर और इशांत ससेक्स लिए खेल रहे हैं। कोहली सरे के लिए खेलने वाले कुल छठे भारतीय क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले जहीर खान (2004), हरभरजन सिंह (2005, 2007), अनिल कुंबले (2006), प्रज्ञान ओझा (2011) और मुरली कार्तिक (2012) में सरे के लिए खेल चुके हैं।

2011 में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद से विराट कोहली ने 66 टेस्ट मैचों में 21 शतकों की मदद से 5545 रन, 208 वनडे में 35 शतकों की मदद से 9588 रन बनाए हैं।

Open in app