विराट पर बेदी का बयान, 'बेहतरीन बल्लेबाज हैं कोहली, पर कप्तान के तौर पर इम्तिहान बाकी'

Virat Kohli: बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी का इम्तिहान अभी बाकी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 10, 2018 15:01 IST2018-03-10T14:22:46+5:302018-03-10T15:01:35+5:30

Virat Kohli has not been tested yet as captain, says former spinner Bishan Singh Bedi | विराट पर बेदी का बयान, 'बेहतरीन बल्लेबाज हैं कोहली, पर कप्तान के तौर पर इम्तिहान बाकी'

विराट कोहली

महान स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन कप्तान के तौर पर उनका असली इम्तिहान होना अभी बाकी है। कोहली दिसंबर 2014 में धोनी के इस्तीफे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और जनवरी 2017 में वनडे-टी20 टीम के भी कप्तान बने थे। 

कोहली ने अब तक अपनी कप्तानी में 35 टेस्ट में से 21 में जीत हासिल की है, 5 हारे हैं और 9 ड्रॉ रहे हैं। वहीं अपनी कप्तानी में कोहली ने 49 वनडे में 38 मैच जीते हैं, 10 हारे हैं और एक मैच का कोई निर्णय नहीं निकला। वहीं कोहली की कप्तानी में 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से भारत को सात में जीत मिली है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

फर्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में बेदी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो वह बल्लेबाज के तौर पर उदाहरण बनकर कप्तानी कर रहे हैं। टीम नतीजे दे रही है।' बेदी ने कहा, आप स्टीव वॉ की बात करते हैं, माइकल बेयरली की बात करते हैं, वे सभी खेल के असली विचारक थे। उन्हें (कोहली) को अभी वैसा प्रभाव छोड़ना बाकी है। मैं चाहता हूं कि वे उसे दिखाएं। अभी तक उनका इम्तिहान नहीं हुआ है।' (पढ़ें: विराट कोहली बने गोरखपुर के वोटर? वोटर स्लिप में नाम आने के बाद मचा हंगामा)

67 टेस्ट में 266 विकेट लेने वाले बेदी ने कोहली की निरंतरता और जुनून की तारीफ करते हुए कहा, 'कोहली अपनी निरंतरता के साथ शानदार है। मैं जिस उनकी जिस एक और चीज की तारीफ करता हूं वह है उनका जुनून। वह बहुत जुनूनी हैं, वह भयावह रूप से जुनूनी हैं।'

कोहली और धोनी समेत सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका में तीन देशों की निदाहास टी20 ट्रॉफी खेल रही है। बेदी ने भारतीय टीम के इस टूर्नामेंट में खेलने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'हमें श्रीलंका से खेलकर क्या मिल रहा है? हमने उन्हें उनके घर में और फिर अपने घर में हराया। अब हम फिर से टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए श्रीलंका में हैं। इसकी जगह वे (टीम इंडिया) घरेलू क्रिकेट खेल सकते थे।'  

Open in app