कोहली, अनुष्का हुए 'ब्रूनो' की मौत पर दुखी, लिखा, '11 साल साथ रहे लेकिन जीवन भर का संबंध बना लिया'

Virat Kohli Pet Dog Bruno: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पालतू कुत्ते ब्रूनो की मौत हो गई है, कोहली और अनुष्का ने जताया शोक और दी श्रद्धांजलि

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 6, 2020 10:59 AM2020-05-06T10:59:03+5:302020-05-06T10:59:03+5:30

Virat Kohli, Anushka Sharma Mourn Death Of Their Pet Dog "Bruno", Pay tribute on social media | कोहली, अनुष्का हुए 'ब्रूनो' की मौत पर दुखी, लिखा, '11 साल साथ रहे लेकिन जीवन भर का संबंध बना लिया'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने पालतू कुत्ते ब्रूनो की मौत पर दुख जताया है

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बुधवार को अपने पालतू कुत्ते ब्रूनो की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उसे भावुक अंदाज में श्रद्धांजलि दी। 

कोहली ने अपने ब्रूनो की मौत पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया में उसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले ब्रूनो। 11 साल तक हमारे जीवन में प्यार बरसाया, लेकिन उम्र भर का संबंध बना लिया। आज एक बेहतर स्थान पर चले गए। भगवान उसकी आत्मा को शांति दें।'

अनुष्का शर्मा ने भी ब्रूनो के साथ अपनी और विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए 'RIP ब्रूनो' लिखकर ब्रूनो को श्रद्धांजलि दी।

Virat often posted pictures of Bruno on social media. He recently adopted 15 stray dogs at a shelter, Charlie’s Animal Rescue Centre (CARE), in Bengaluru. Anushka, meanwhile, often shares pictures of her Labrador, Dude.विराट अक्सर ब्रूनो के साथ सोशल मीडिया में अपनी तस्वीर शेयर करते थे। कोहली ने हाल ही में 15 कुत्तो को बेंगलुरु स्थित चार्ली एनिमल रेस्क्यू सेंटर (CARE) नामक एक शेल्टर होम से गोद लिया था। वहीं अनुष्का अपने लैब्राडोर डूड की तस्वीरें भी शेयर करती हैं। 

विराट और अनुष्का इस समय कोरोना लॉकडाउन की वजह से घर पर वक्त बिता रहे हैं। देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए तीसरी बार लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ाकर 17 मई तक कर दी गई है। अनुष्का और विराट सोशल मीडिया के जरिए अक्सर फैंस को कोरोना से बचने के लिए घर पर ही रहने की सलाह देते हैं।

Open in app