मोहम्मद शमी का चौंकाने वाला खुलासा, कहा, 'तीन बार आया था आत्महत्या करने का विचार'

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि जीवन में एक दौरा ऐसा भी आया था जब वह आत्महत्या करना चाहते थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 3, 2020 07:42 AM2020-05-03T07:42:07+5:302020-05-03T10:04:58+5:30

Thought Of Committing Suicide Thrice, says Mohammed Shami | मोहम्मद शमी का चौंकाने वाला खुलासा, कहा, 'तीन बार आया था आत्महत्या करने का विचार'

शमी ने कहा कि 2015 वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद वापसी करने में 18 महीने लगे

googleNewsNext
Highlightsजब मैं 2015 वर्ल्ड कप में चोटिल हुआ तो मुझे पूरी तरह ठीक होने में 18 महीने लगे: शमीये मेरे जीवन का सबसे तकलीफ भरा पल था, मैंने तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था: शमी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार को अपने जीवन के सबसे अंधकार भरे दौर के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। 

एएनएआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान शमी ने कहा कि 2015 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें मैदान पर वापसी करने में 18 महीने का वक्त लगा था। ये 18 महीने शमी के लिए बेहत तनावपूर्ण रहे थे। 

तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा: मोहम्मद शमी

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जब उन्होंने दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उन्हें कुछ निजी समस्याओं का सामना करना पड़ा। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा आरोप लगाया था। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अपने परिवार की वजह से ही वह इन कठिनाइयों को सामना करने में सफल रहे।

शमी ने कहा, 'जब मैं 2015 वर्ल्ड कप में चोटिल हुआ तो मुझे पूरी तरह ठीक होने में 18 महीने लगे, ये मेरे जीवन का सबसे तकलीफ भरा पल था, ये बहुत तनाव भरा दौर था। जब मैंने फिर से खेलना शुरू किया, तो मुझे कुछ निजी समस्याओं का सामना करना पड़ा। मुझे लगता है कि मेरे परिवार के समर्थन के बिना मैं इससे नहीं उबर पाता, और साथ ही मैंने तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था।'

शमी ने कहा, कोई ने कोई 24 घंटे मेरे साथ रहता था, 'मैं मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था, अगर आपका परिवार साथ हो तो आप किसी भी परिस्थिति से निकल सकते हैं। अगर मेरा परिवार वहां नहीं होता तो मैं शायद कोई गलत कदम उठा लेता, लेकिन मैं अपने परिवार को हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया कहता हूं।

शमी आखिरी बार न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ऐक्शन में नजर आए थे। ये पेसर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी अब तक जलवा दिखा रहा होता, लेकिन इस टी20 लीग को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित करना पड़ा।

Open in app