कोरोना से कैसे करें बचाव, खुद इस पूर्व क्रिकेटर ने संक्रमण को मात देकर बताए टिप्स

पूर्व पाकिस्तानी ओपनर तौफीक उमर ने पाकिस्तान की तरफ से 44 टेस्ट और 22 वनडे खेले हैं...

By भाषा | Published: June 5, 2020 07:32 PM2020-06-05T19:32:10+5:302020-06-05T19:32:10+5:30

Taufeeq Umar recovers from COVID-19, urges people to take virus seriously | कोरोना से कैसे करें बचाव, खुद इस पूर्व क्रिकेटर ने संक्रमण को मात देकर बताए टिप्स

कोरोना से कैसे करें बचाव, खुद इस पूर्व क्रिकेटर ने संक्रमण को मात देकर बताए टिप्स

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर कोविड-19 से उबरकर स्वस्थ हो गये हैं तथा उन्होंने लोगों से वायरस को गंभीरता से लेने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की अपील की।

राष्ट्रीय जूनियर चयनसमिति के सदस्य उमर दो सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और वह घर में ही अलग थलग रह रहे थे। उमर ने शुक्रवार को कहा कि वह वायरस से पूरी तरह उबर चुके हैं और उनके परीक्षण ‘नेगेटिव’ आये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा प्रत्येक से खुद की देखभाल करने और इस कोविड-19 को गंभीरता से लेने का आग्रह है। सामाजिक दूरी और सुरक्षा उपाय हर किसी के लिये बेहद जरूरी हैं। ’’

38 वर्षीय उमर ने कहा कि वायरस से संक्रमित होने पर लोगों को घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो सप्ताह एक कमरे में अलग थलग रहा। मैं बच्चों और परिवार के उम्रदराज सदस्यों से दूर रहा। परीक्षण ‘पॉजीटिव’ आने पर घबराने की जरूरत नहीं है। मैं आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर काम करने की सलाह दूंगा।’’

पाकिस्तान के दो प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। लेग स्पिनर रियाज शेख का इस सप्ताह के शुरू में जबकि जफर सरफराज का अप्रैल में इस वायरस से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया था।

Open in app