T20 World Cup: बांग्लादेश ने बनाए 171 रन, मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम ने खेली 62-57 रन की पारी

T20 World Cup: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। बांग्लादेश के लिये सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 62 और मुशफिकुर रहीम ने 57 रन बनाये। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2021 05:31 PM2021-10-24T17:31:41+5:302021-10-24T18:02:35+5:30

T20 World Cup Bangladesh to 171-4 Sri Lanka Mohammad Naeem and Mushfiqur Rahim played innings of 62-57 runs | T20 World Cup: बांग्लादेश ने बनाए 171 रन, मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम ने खेली 62-57 रन की पारी

T20 World Cup: बांग्लादेश ने बनाए 171 रन, मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम ने खेली 62-57 रन की पारी

googleNewsNext
Highlightsतास्किन अहमद की जगह नासुम अहमद को टीम में जगह दी है। श्रीलंका ने अनफिट महेश थेकसाना की जगह बिनुरा फर्नांडो को अंतिम एकादश में शामिल किया है।बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट पर 171 रन बनाये।

T20 World Cup: सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 ग्रुप एक के मैच में रविवार को चार विकेट पर 171 रन बनाये। बांग्लादेश का स्कोर आठवें ओवर में दो विकेट पर 56 रन था जिसके बाद नईम और रहीम ने 8 . 3 ओवर में 73 रन की साझेदारी की।

नईम ने 52 गेंद में छह चौकों की मदद से 62 रन बनाये जबकि रहीम 37 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाये । बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों नईम और लिटन दास ने बड़े शॉट खेलने के लिये कुछ ओवरों तक इंतजार किया। दोनों की साझेदारी मजबूत होती दिख रही थी लेकिन दास को छठे ओवर में लाहिरू कुमारा ने पवेलियन भेज दिया।

फुल लैंग्थ गेंद को खेलने के प्रयास में दास ने दासुन शनाका को मिड आफ में कैच थमाया । इसके बाद गेंदबाज और बल्लेबाज में तीखी बहस हो गई और अंपायर को दखल देना पड़ा । कुमारा आक्रामक अंदाज में दास की तरफ बढ़े। दोनों के बीच बहस हुई और सिर आपस में लगभग टकरा ही गए थे कि दोनों को अलग करना पड़ा।

स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन ने सातवें ओवर में चरित असलांका को दो चौके लगाये लेकिन अगले ओवर में चमिका करूणारत्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए । पावरप्ले के आखिर में स्कोर एक विकेट पर 41 रन था और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 72 रन हो गया।

रहीम ने 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा को छक्का लगाया और 13वें ओवर में बिनुरा फर्नांडो को छक्का जड़ा। नईम ने 14वें ओवर में 44 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। रहीम ने 15वें ओवर में हसरंगा को दो चौके लगाये । दोनों ने पांच ओवर में 46 रन जोड़े । बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाये । नईम 17वें ओवर में फर्नांडो को पूल शॉट खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे।

Open in app