T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले पहले विशेषज्ञ गेंदबाज सैम, कोहली सबसे आगे, देखें 2007 से 2022 तक विजेताओं लिस्ट

T20 World Cup 2022: सैम करन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 13, 2022 06:09 PM2022-11-13T18:09:43+5:302022-11-13T18:32:24+5:30

T20 World Cup 2022 Player of tournament sam Curran first specialist bowler win award virat kohli 2 times 2007-2022 list | T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले पहले विशेषज्ञ गेंदबाज सैम, कोहली सबसे आगे, देखें 2007 से 2022 तक विजेताओं लिस्ट

सैम करन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीतने वाले पहले विशेषज्ञ गेंदबाज हैं।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने 2010 में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता था।विराट कोहली दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत चुके हैं। सैम करन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीतने वाले पहले विशेषज्ञ गेंदबाज हैं।

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास कायम कर दिया। करन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीतने वाले पहले विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के बायें हाथ के गेंदबाज करन ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को दबाव में ला दिया था। विराट कोहली दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत चुके हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन को टी20 विश्वकप 2022 का टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले करन को फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए।

करन ने टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 6.52 रन प्रति ओवर रहा। करन ने मैच के बाद कहा,‘‘एमसीजी में बड़ी स्क्वायर बाउंड्री हैं और मैं जानता था कि उन्हें विकेट के स्क्वायर क्षेत्र में शॉट मारने के लिए कैसी गेंदबाजी करनी है। हमें लगा कि विकेट उतना अच्छा नहीं था जितना हमने सोचा था।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हम विश्व चैंपियन हैं और यह बहुत अच्छा अहसास है। बेन स्टोक्स ने बेहतरीन पारी खेली। टीम को जब उनकी जरूरत होती है तब सभी की निगाहें उन पर रहती हैं। ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। यह शानदार टूर्नामेंट रहा। मैं पहली बार विश्वकप में खेल रहा था और हमने इसे जीता।’’

टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटः (Player of the tournament in T20 World Cups)

शाहिद अफरीदी-2007

तिलकरत्ने दिलशान-2009

केविन पीटरसन- 2010

शेन वॉटसन- 2012

विराट कोहली (2)- 2014 और 2016

डेविड वार्नर- 2021

सैम करन- 2022।

सैम करन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। इंग्लैंड ने 2010 में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता था।

इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को इतने दबाव में ला दिया था कि प्रतिद्वंद्वी टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की कमाल की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गयी थी।

लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट) के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद मैच का रुख बदल गया। स्टोक्स की 49 गेंद (पांच चौके, एक छक्का) की पारी से इंग्लैंड 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर चैम्पियन बना। इस तरह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की अपने देश के महान क्रिकेटर इमरान खान की उपलब्धि (50 ओवर की विश्व कप विजेता टीम) की बराबरी करने की तमन्ना पूरी नहीं हो सकी।

Open in app