स्टीव स्मिथ की मैदान पर जोरदार वापसी, इस टी20 मैच में ठोका अर्धशतक

Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने मैदान पर वापसी करते हुए कनाडा टी20 में टोरंटो के लिए महज 41 गेंदों में ही ठोके 61 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 29, 2018 11:51 AM2018-06-29T11:51:32+5:302018-06-29T11:52:48+5:30

Steve Smith Returns To Cricket With a Half-Century in a T20 match in Canada | स्टीव स्मिथ की मैदान पर जोरदार वापसी, इस टी20 मैच में ठोका अर्धशतक

स्टीव स्मिथ

googleNewsNext

स्टीव स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग बैन के बाद पहली बार मैदान पर वापसी करते हुए गुरुवार को टी20 कनाडा लीग में शानदार अर्धशतक जड़ा। मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग में शामिल होने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में खेलने पर एक साल बैन लगा दिया था। हालांकि उन्हें दुनिया भर की घरेलू टी20 लीग में खेलने की इजाजत होगी। 

स्मिथ ने वापसी करते हुए जड़ा अर्धशतक, जीती टीम

टी20 कनाडा लीग में टोरंटो नेशनल्स के लिए खेलते हुए स्मिथ ने 41 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से टोरंटो ने वैंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया। स्मिथ के अलावा टोरंटो के लिए न्यूजीलैंड के एंटन डेविच ने 92 रन की नाबाद और कप्तान डेरेन सैमी ने 22 रन की नाबाद पारी खेली। 

इन तीनों की शानदार बैटिंग की बदौलत टोरंटो ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन बनाते हुए वैंकूवर को छह विकेट से हरा दिया, जिसने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 227 रन बनाए थे।   

पढ़ें: IND vs IRE: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की नजरें सूपड़ा साफ करने, आयरलैंड की वापसी पर

स्मिथ कनाडा के टी20 ग्लोबल लीग में बॉल टैम्परिंग विवाद की वजह से बैन हुए एक और क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के साथ खेल रहे हैं। हालांकि इस विवाद की वजह से बैन हुए तीसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट इस लीग में भाग नहीं ले रहे हैं। 

पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने लाजवाब अंदाज में खेला धोनी का 'हेलिकॉप्टर शॉट', आई कमेंट्स की बाढ़, देखें वीडियो

टोरंटो के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि स्मिथ को अपना करियर फिर से बनाने का मौका मिलना चाहिए। कुछ ऐसी ही राय वैंकूवर कप्तान क्रिस गेल ने भी रखी और स्मिथ और वॉर्नर को दूसरा मौका दिए जाने की बात कही।

Open in app