बेन स्टोक्स के माही पर दिए बयान को लेकर भड़के श्रीसंत, कहा, 'धोनी भाई करियर खत्म कर देंगे'

S Sreesanth: पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रन चेज के दौरान धोनी के इरादों में कमी दिखने के बेन स्टोक्स के बयान पर नाराजगी जताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 8, 2020 01:17 PM2020-06-08T13:17:13+5:302020-06-08T13:17:13+5:30

Sreesanth slams Ben Stokes for his 'no intent' remark on Dhoni | बेन स्टोक्स के माही पर दिए बयान को लेकर भड़के श्रीसंत, कहा, 'धोनी भाई करियर खत्म कर देंगे'

श्रीसंत ने जताई धोनी के 'इरादे में कमी' दिखने के बेन स्टोक्स के बयान पर नाराजगी (Lokmat Collage)

googleNewsNext
Highlightsवर्ल्ड कप 2019 के एक मैच में धोनी की बैटिंग पर सवाल उठाने वाले के स्टोक्स के बयान पर भड़के श्रीसंतमैं तो यही बोलूंगा कि बेन स्टोक्स दुआ करो की धोनी भाई आपके खिलाफ दोबारा न खेलें: श्रीसंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी अपने पूरे करियर के दौरान भारतीय फैंस के बेहद चहेते रहे हैं। ऐसे में जब हाल ही में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में 2019 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 338 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए धोनी के 'इरादों में कमी' का जिक्र किया तो ये बात कई फैंस को अच्छी नहीं लगी।

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंतबेन स्टोक्स के इस कमेंट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि धोनी भाई इस ऑलराउंडर का करियर खत्म कर देंगे। उन्होंने स्टोक्स को धोनी से मुकाबले की चुनौती भी दे डाली और कहा कि वह स्टार भारतीय बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाएंगे।

धोनी के खिलाफ बयान को लेकर बेन स्टोक्स पर भड़के श्रीसंत

श्रीसंत ने हेलो पर एक लाइव सेशन के दौरान कहा, 'मैं तो थोड़ा यही बोलूंगा कि बेन स्टोक्स दुआ करो की धोनी भाई आपके खिलाफ दोबारा न खेलें। धोनी भाई के मेमोरी से कुछ भी जाता नहीं है।' 

स्टोक्स पर भड़कते हुए श्रीसंत ने कहा, 'उसे ऑल द बेस्ट करता हूं कि अगर आईपीएल या इंग्लैंड-इंडिया कहीं भी मिले ना, अभी तक तो 2 या एक मिलियन मिल रहा है ना, धोनी भाई करियर भी खत्म कर देंगे। बेन स्टोक्स को मैं खुली चुनौती देता हूं, धोनी भाई को तो वो आउट कर नहीं सकता, चाहे कितना भी वर्ल्ड का बेस्ट ऑलराउंडर हो।' 

श्रीसंत ने कहा, 'मैं बेन स्टोक्स से केवल इतना कहना चाहता हूं कि आप 4-5 साल से खेल रहे हो जब से मैं नहीं खेल रहा हूं, मैं सच में आपको गेंदबाजी करना चाहता हूं, ये जवाब देने के लिए कि तुमने धोनी के बारे में क्या कहा है।'

स्टोक्स ने अपनी किताब 'ऑन फायर' में लिखा था, 'एमएस धोनी जब खेलने आए और 11 ओवरों में 112 रनों की जरूरत थी, तो यकीनन, वह जिस अंदाज में खेले वह अजीब था। उन्होंने छक्के के बजाय सिंगल पर अधिक भरोसा दिखाया। दर्जनों गेंदें बाकी थी और भारत जीत सकता था।(धोनी) या उनके साथी केदार जाधव ने बहुत कम या कोई इरादा नहीं दिखाया।'

हालांकि, स्टार ऑलराउंडर ने बाद में स्पष्ट किया कि उनका यह मतलब नहीं था कि भारत मैच जानबूझकर इंग्लैंड से हार गया था।

Open in app