ENG vs SA, 2nd Test: जेम्स एंडरसन का कमाल, इस मामले में अश्विन-बॉथम को छोड़ा पीछे

बॉथम और अश्विन ने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। 37 साल के एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 40 रन देकर पांच विकेट लिए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2020 05:59 PM2020-01-05T17:59:16+5:302020-01-05T18:01:16+5:30

South Africa vs England, 2nd Test- James Anderson Goes Past Ian Botham, R Ashwin With 28th Five-for in Tests | ENG vs SA, 2nd Test: जेम्स एंडरसन का कमाल, इस मामले में अश्विन-बॉथम को छोड़ा पीछे

ENG vs SA, 2nd Test: जेम्स एंडरसन का कमाल, इस मामले में अश्विन-बॉथम को छोड़ा पीछे

googleNewsNext

इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन (28) एक बार और पांच विकेट लेकर टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अपने ही देश के इयान बॉथम और भारत के रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल गए हैं। 

बॉथम और अश्विन ने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। 37 साल के एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 40 रन देकर पांच विकेट लिए। एंडरसन अब पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे अधिक 67 बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकार्ड है। इसके बाद आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (37), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (36), भारत के अनिल कुम्बले (35), श्रीलंका के ही रंगना हेराथ (34) और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ (29) का नम्बर है।

Open in app