रवि शास्त्री के इस बयान पर भड़के गांगुली, कहा- 'कोच की बातें बचकाना, ध्यान न दें'

सौरव गांगुली से पहले सुनील गावस्कर भी रवि शास्त्री के बयान पर नाराजगी जता चुके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: September 8, 2018 20:08 IST2018-09-08T19:48:24+5:302018-09-08T20:08:05+5:30

sourav ganguly slams ravi shastris best travelling team remark says its immature | रवि शास्त्री के इस बयान पर भड़के गांगुली, कहा- 'कोच की बातें बचकाना, ध्यान न दें'

रवि शास्त्री (फाइल फोटो)

लंदन, 8 सितंबर: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के गंवाने के बावजूद मौजूदा टीम इंडिया को कोच रवि शास्त्री द्वारा विदेशी दौरों पर पिछले 15-20 सालों की सर्वश्रेष्ठ टीम बताने पर सौरव गांगुली ने असहमति जताते हुए इसे अपरिपक्व बयान बताया है। साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।

गांगुली ने न्यूज चैनल इंडिया टीवी से एक कार्यक्रम में कहा, 'ये अपरिपक्व बयान हैं। रवि शास्त्री जो बोल रहे हैं, इस पर आपको ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। वह क्या बोलते हैं और कब बोलते हैं, कोई नहीं जानता। कोई भी पीढी भारत के लिए खेल रही है, भले ही चेतन चौहान हों, मैं हूं या फिर धोनी जब खेल रहे थे या फिर अब कोहली ही क्यों न हों, हम सभी भारतीय टीम हैं।'

गांगुली ने कहा, 'हमने बस अलग-अलग समय पर टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें किसी एक पीढ़ी को दूसरी पीढ़ी से प्रतिद्वंद्वीता करने की जरूरत नहीं है। मैं और ज्यादा बोल सकता हूं लेकिन ये ठीक नहीं होगा। विराट कोहली और उनकी टीम भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी मेहनत कर रही है। ऐसे में मेरी ओर से कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।'

इससे पहले सुनील गावस्कर भी शास्त्री के बयान पर नाराजगी जता चुके हैं। गावस्कर ने पिछले रिकॉर्ड को याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व में दूसरी टीमों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। गावस्कर ने कहा कि राहुल द्रविड़ की कप्तानी में तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में 2005 में और फिर इंग्लैंड में 2007 में सीरीज जीती। साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार उसी की जमीन पर हराने का कारनामा भी किया । गावस्कर ने साथ ही कहा कि द्रविड़ को अपनी कप्तानी में किये कमाल का श्रेय बहुत कम मिलता है।

गौरतलब है कि शास्त्री ने पांचवें टेस्ट से ठीक पहले कहा था, 'अगर आप पिछले तीन साल के रिकॉर्ड को देखेंगे तो हमने विदेशों में नौ मैच और तीन सीरीज में जीत दर्ज की है (वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ दो बार)।' उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले 15-20 वर्षों में किसी भी भारतीय टीम का इतने कम समय में ऐसा प्रदर्शन नहीं देखा है जैसा इस टीम ने किया है। इस टीम में दमखम है।' 

Open in app