BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, चल रहा था कोविड का इलाज

अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "हमने आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है। उन्हें अगले 15 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में घर में ही रहना होगा। उसके बाद ट्रीटमेंट का अगला कोर्स करने का फैसला किया जाएगा।"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2021 07:00 PM2021-12-31T19:00:39+5:302021-12-31T19:09:19+5:30

Sourav Ganguly discharged from hospital following Covid treatment | BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, चल रहा था कोविड का इलाज

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, चल रहा था कोविड का इलाज

googleNewsNext

कोलकाता:बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शुक्रवार को कोरोना वायरस के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन अगले दो सप्ताह तक वे घर से अलग रहेंगे। कोविड-19 से पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सौरव गांगुली डॉक्टरों की देखरेख में होम आइसोलेशन में रहेंगे। अस्पताल के अधिकारियों ने यह बताया कि वे ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित नहीं हुए हैं।

दो सप्ताह तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे गागुली

अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "हमने आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है। उन्हें अगले 15 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में घर में ही रहना होगा। उसके बाद ट्रीटमेंट का अगला कोर्स करने का फैसला किया जाएगा।"

बीते सोमवार को कोविड पॉजिटिव होने के बाद हुए थे भर्ती 

बता दें कि 49 वर्षीय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोविड -19 पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर सोमवार रात को कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें "मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी" दी गई थी।

इलाज के दौरान क्या कहा था अस्पताल ने

वुडलैंड्स अस्पताल की महानिदेशक और सीईओ डॉ. रूपाली बासु ने कहा था, ‘अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है।’

साल 2021 की शुरुआत में भी दो बार हुए थे अस्पताल में भर्ती

गांगुली को साल 2021 की शुरुआत में भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली को भी साल 2021 की शुरुआत में COVID-19 पॉजिटिव हुए थे।

Open in app