IPL 2020: KKR के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने के बाद खुश श्रेयस अय्यर, कही दिल जीतने वाली बात

अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें इस तरह की पारी का इंतजार था। अय्यर की मानें तो इस मैच में टीम के बल्लेबाजों ने अपनी लय पकड़ ली है।

By अमित कुमार | Published: October 4, 2020 09:15 AM2020-10-04T09:15:40+5:302020-10-04T10:11:54+5:30

Shreyas Iyer stars as Delhi Capitals defeat Kolkata Knight Riders in another high-scoring match at Sharjah | IPL 2020: KKR के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने के बाद खुश श्रेयस अय्यर, कही दिल जीतने वाली बात

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली ने केकेआर को 18 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। केआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'जिस तरह से वे खेले, मुझे इस पर गर्व है।'

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में 38 गेंद में नाबाद 88 रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि छोटे मैदान पर इस तरह की पारी खेलने का यह सही समय था। वह मैच में इसी सोच के साथ उतरे थे। दिल्ली ने केकेआर को 18 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली के पांच विकेट पर 228 रन के जवाब में इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को मैच में लौटा दिया था लेकिन अंत में 18 रन पीछे रह गए। 

मैन आफ द मैच अय्यर ने कहा, 'इस मैदान पर कोई भी स्कोर बड़ा नहीं है और इसलिये पहले बल्लेबाजी करके जीतना आसान नहीं होता। यहां हमेशा मैच रोमांचक होते हैं और यह भी काफी करीबी जीत रही।' अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि छोटे मैदान पर गेंदबाजों पर दबाव बनाने का यह सही मौका है> मैं ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा था। मैं यह नहीं कहूंगा कि कुदरती रूप से प्रतिभाशाली हूं क्योंकि मैं अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करता हूं।' 

उन्होंने कहा, 'हमने लय हासिल कर ली है और अब जीत के इस सिलसिले को बनाए रखना होगा।' केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'जिस तरह से वे खेले, मुझे इस पर गर्व है। हमने हार नहीं मानी जो इस टीम की खूबी है। दो छकके और लग जाते तो हम जीत सकते थे।' 

उन्होंने कहा कि पारी की अच्छी शुरुआत कर पाने में अब तक नाकाम रहे सुनील नारायण की भूमिका को लेकर कोचों से बात की जाएगी। उन्होंने कहा, 'हम आंद्रे रसेल को और समय देना चाहते हैं। नारायण की भूमिका के बारे में कोचों से बात करेंगे लेकिन मुझे उस पर पूरा भरोसा है।' (भाषा इनपुट के साथ)

Open in app