शोएब मलिक ने की रिटायरमेंट की घोषणा, इस देश में खेलेंगे अपना आखिरी वनडे

साल-2007 में वर्ल्ड कप में आयरलैंड और वेस्टइंडीज से हारकर पाकिस्तान के बाहर होने के बाद शोएब ने टीम की कमान संभाली थी।

By विनीत कुमार | Published: June 25, 2018 08:57 PM2018-06-25T20:57:34+5:302018-06-25T21:01:05+5:30

Shoaib Malik to retire form odi after 2019 world cup in england | शोएब मलिक ने की रिटायरमेंट की घोषणा, इस देश में खेलेंगे अपना आखिरी वनडे

Shoaib Malik

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 जून: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। शोएब ने इसकी घोषणा सोमवार को कर दी। हालांकि, वह टी20 में खेलते रहेंगे और इस बारे में कोई फैसला अपनी फिटनेस और प्रदर्शन को देखकर भविष्य में लेंगे।

पाकिस्तान के लिए 1999 में शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे से डेब्यू करने वाले शोएब ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास के योजना के बारे में बताया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान के जिम्बॉब्वे दौरे से ठीक पहले आयोजित की गई थी। जिम्बॉब्वे में पाकिस्तान को टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम भी हिस्सा ले रही है। इसके बाद पाकिस्तानी टीम जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड से करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने धोनी के बारे में कह दी ये बात

शोएब ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वनडे में 2019 का वर्ल्ड कप मेरा आखिरी इवेंट होगा। अगर मैं फिट रहा और प्रदर्शन करता रहा तो टी20 खेलते रहने की कोशिश करूंगा।' 

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी कर चुके शोएब ने पाकिस्तान के लिए 35.22 की औसत से 261 वनडे में 6975 रन बनाए हैं। इसमें अब तक 9 शतक और 41 अर्धशतक हैं। इस दौरान शोएब मे 154 विकेट भी झटके। साल-2007 में वर्ल्ड कप में आयरलैंड और वेस्टइंडीज से हारकर पाकिस्तान के बाहर होने के बाद शोएब ने टीम की कमान भी संभाली थी। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए 56 मैचों में कप्तानी भी की। इसमें 36 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली जबकि 18 में हार का सामना करना पड़ा।

शोएब मलिक टेस्ट क्रिकेट को 2015 में ही अलविदा कह चुके हैं। शोएब ने अपने करियर में 35 टेस्ट खेले और तीन शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से 1898 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम 32 विकेट भी हैं।

यह भी पढ़ें- तेंदुलकर ने भारत की मौजूदा तेज गेंदबाजी को बताया सबसे संतुलित, इन गेंदबाजों को बताया बेस्ट

Open in app