शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से लिया संन्यास, इस टी20 लीग को कहा अलविदा

Shane Watson: स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बिग बैश लीग से संन्यास ले लिया है, इसके साथ ही इस स्टार खिलाड़ी के ऑस्ट्रेलियाई करियर का अंत हो गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2019 11:38 AM2019-04-26T11:38:39+5:302019-04-26T11:38:39+5:30

Shane Watson announces retirement from Big Bash League, end of his Australian cricket career | शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से लिया संन्यास, इस टी20 लीग को कहा अलविदा

शेन वॉटसन ने लिया बिग बैश लीग से संन्यास

googleNewsNext
Highlightsशेन वॉटसन ने बिग बैश लीग से संन्यास लेने का ऐलान किया हैइसके साथ ही वॉटसन के ऑस्ट्रेलियाई करियर का हुआ पटाक्षेपइस स्टार ऑलराउंडर ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

शेन वॉटसन ने बिग बैश लीग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 37 वर्षीय वॉटसन का इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट करियर का पटाक्षेप हो गया है। 

2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद वॉटसन बिग बैश लीग में खेल रहे थे और वह सिडनी थंडर्स टीम के कप्तान और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। लेकिन वॉटसन ने इस क्लब के लिए पांचवां सीजन न खेलने का निर्णय किया है।  

इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपने परिवार को और ज्यादा वक्त देने के लिए वॉटसन ने इस टी20 लीग को अलविदा कहने का फैसला किया है। हालांकि ये स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर चुनिंदा विदेशी लीगों में खेलना जारी रखेगा। वॉटसन अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं।
 
वॉटसन ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा, 'मैं उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो पिछले चार सीजन से सिडनी थंडर्स से जुड़े रहे हैं।' मेरे पास कई शानदार यादें जिनमें से 2016 में हमारी (टूर्नामेंट) जीत को हमेशा याद रखूंगा।'    

वॉटसन ने बिग बैश लीग में पिछले सीजन में थंडर के लिए ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 62 गेंदों में शतक जड़ा था और आईपीएल में इसी हफ्ते चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 53 गेंदों में 96 रन की तूफानी पारी खेली है। 

शेन वॉटसन ने अपने करियर में 700 इंटरनेशनल और घरेलू मैचों में 25 हजार से ज्यादा रन बनाए और 600 से ज्यादा विकेट लिए। वह 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिडनी थंडर के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट में 3731 रन बनाए और 75 विकेट लिए, जबकि उन्होंने 190 वनडे में 5757 रन बनाने के साथ ही 168 विकेट झटके। 58 टी20 इंटरनेशनल मैच में 1462 रन बनाने के साथ ही 48 विकेट लिए। वॉटसन ने 310 टी20 में 8027 रन बनाने के साथ ही 216 विकेट झटके हैं।

Open in app