CSK vs LSG: मार्कस स्टॉयनिस की नाबाद शतकीय पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके से छीनी जीत, 6 विकेट से हराया

CSK vs LSG, IPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए। एलएसजी की तरफ से निकोलस पूरन ने उनका अच्छा साथ दिया, जिन्होंने 15 गेंदों में34 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

By रुस्तम राणा | Published: April 23, 2024 11:33 PM2024-04-23T23:33:58+5:302024-04-23T23:59:17+5:30

CSK vs LSG: Lucknow Super Giants snatched victory from CSK due to Marcus Stoinis' unbeaten century, defeated by 6 wickets | CSK vs LSG: मार्कस स्टॉयनिस की नाबाद शतकीय पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके से छीनी जीत, 6 विकेट से हराया

CSK vs LSG: मार्कस स्टॉयनिस की नाबाद शतकीय पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके से छीनी जीत, 6 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlightsस्टॉयनिस का शतक सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ाजिससे टीम 211 रनों के बड़े लक्ष्य को 19.3 ओवर में अपने चार विकेट खोकर हासिल कर लियाइस मैच में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 108 रनों की पारी खेली थी

CSK vs LSG, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। एक प्रकार से मार्कस स्टॉयनिस की नाबाद शतकीय पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके के जबड़े से यह मुकाबला छीना है। स्टॉयनिस का शतक सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ा, जिससे टीम 211 रनों के बड़े लक्ष्य को 19.3 ओवर में अपने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए। एलएसजी की तरफ से निकोलस पूरन ने उनका अच्छा साथ दिया, जिन्होंने 15 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद दीपक हुड्डा 6 बॉल खेलकर नाबाद 17 रन बनाकर अपनी टीम को जिताकर लौटे। जबकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी।

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए14 गेंदों का सामना करते हुए केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में न केवल सारा दारोमदार स्टॉयनिस ने अपने कंधों पर उठाया, बल्कि टीम को जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया। सीएसके के लिए मथीस पथिराना ने 35 रन देकर दो विकेट लिये।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 108 रनों की शतकीय पारी और शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की शानदार पारी के दम पर चार विकेट पर 210 रन बनाये। गायकवाड़ ने 60 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये दुबे ने 27 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाये। 

Open in app