12 चौके और 3 छक्के, 56 गेंदों में शतक, ऋतुराज गायकवाड़ ने उड़ाया गर्दा

CSK vs LSG, IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में शतक बनाने वाले आठवें कप्तान बने। गायकवाड़ का यह नाबाद शतक चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आया।

गायकवाड़ का 56 गेंदों में बनाया गया शतक आईपीएल में किसी सीएसके कप्तान द्वारा बनाया गया पहला शतक है। उनके बल्ले से निकला यह शतक आईपीएल के मौजूदा सीजन का भी आठवां शतक है।

सीएसके के कप्तान ने 60 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ चार विकेट पर 210 रन बनाए। सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने 27 गेंद में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जबकि सलामी बल्लेबाज रहाणे एक रन बनाकर पहला ओवर डाल रहे मैट हेनरी की आखिरी गेंद में आउट हो गए थे।

इसके बाद डेरिल मिचेल भी 11 रन पर यश ठाकुर की गेंद पर 11 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर चलते बने। जडेजा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए।

जबकि धोनी एक गेंद खेलकर 4 रन बनाने में सफल रहे और अंत तक नाबाद रहे। इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य रखा है।